Sai Sudharsan : भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 में शतक ठोक अपनी टीम कोवई कि...
Sai Sudharsan : भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 में शतक ठोक अपनी टीम कोवई किंग्स को फाइनल में पहुंचा दिया है.
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. अब वनडे सीरीज होना है. 30 जुलाई को जब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ जलवा दिखा रही थी तभी टीम से बाहर चल रहे एक खिलाड़ी ने तूफानी शतक ठोक तबाही मचा दी. उसने दमदार शतक ठोका और टीम को एकतरफा अंदाज में जीत दिलाई. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साई सुदर्शन हैं, जो इस वक्त तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 में जलवा बिखेर रहे हैं.
30 जुलाई यानी मंगलवार को तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 में पहला क्वालीफायर मुकाबला हुआ, जिसमें कोवई किंग्स ने आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलहंस को 7 विकेट से हराकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की. आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलहंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कोवई किंग्स ने 18.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत हासिल की और फाइनल में जगह पक्की की.
कोवई किंग्स के लिए साई सुदर्शन ने 56 गेंदों पर 123 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली. उनके बल्ले से 9 चौके और इतने ही चक्के निकले. खास बात ये रही कि उनका स्ट्राइक रेट 219.64 का रहा है. उनके अलावा टीम के लिए यू मुकिलेश ने 31 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए.
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 में साई सुदर्शन का प्रदर्शन
साई सुदर्शन का यह सीजन बढ़िया रहा है. अब तक 6 मैचों में वो 44.80 के औसत से 224 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से एक शतक निकला है. इस सीजन 155 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने बैटिंग की है.
भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं साई सुदर्शन
साई सुदर्शन ने इसी महीने 7 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया था. वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. वे 2023 में भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू कर चुके हैं. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन करता आया है. जल्द ही वो नेशनल टीम का रेगुलर हिस्सा बन सकते हैं.