रायपुर. असल बात न्यूज़. छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के कमल वर्मा फिर से अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. प्रदेश राजपत्रित अधिकारी सं...
रायपुर.
असल बात न्यूज़.
छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के कमल वर्मा फिर से अध्यक्ष चुन लिए गए हैं.प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय कार्यालय शंकर नगर रायपुर में आमसभा हुई। इसमें उन्हें अध्यक्ष चुन लिया गया.
प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा ने अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल में प्रदेश के राजपत्रित अधिकारियों के हित में किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर संगठन के कोषाध्यक्ष डी. पी. टावरी ने संघ का आय-व्यय प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुभाष मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री कमल वर्मा ने अपने सहज-सरल व्यवहार से सबके दिल में बस गए है और अपने अधिकारियों की हकों की लड़ाई को पूरी गरिमा व मर्यादा के साथ सफल बनाए है।उनके द्वारा किए गए प्रत्येक कार्य सभी यूनियन के लिए प्रेरणास्पद रहे है।निर्वाचन अधिकारी श्री अजय पाठक ,पूर्व वित्त नियंत्रक नाप तौल विभाग ने पूरी पारदर्शिता एवं न्याय दिखने वाले निर्णय के साथ सभी उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों की सर्वसम्मति से श्री कमल वर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की बात का समर्थन करते हुए निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया। श्री कमल वर्मा वर्तमान में संचालनालय कोष एवं लेखा में प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी के पद पर कार्यरत है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कमल वर्मा ने उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।उन्होंने संघ के आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे आने वाले समय में *राजपत्रित अधिकारी संदेश " पत्रिका का प्रकाशन एवम् राजपत्रित अधिकारियों को नवा रायपुर में रियायती दर पर आवास हेतु जमीन उपलब्ध कराने के लिए शासन स्तर पर प्रयास कराएंगे ।साथ ही उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों की हर समस्या को शासन के समक्ष दृढ़ता से रख कर निराकरण करने का प्रयास करेंगे।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अविनाश तिवारी ने किया।*
*आमसभा में प्रमुख रूप से श्री नंदलाल चौधरी, श्री भूपेंद्र पांडेय,श्री संजीव तिवारी, श्री प्रतीक खरे, श्री डी पी टावरी, श्री पी एल सहारा, श्री पूषण साहू, डॉ अशोक पटेल, डॉ सोम गोस्वामी,श्री अभिषेक शर्मा, डॉ दीपक चंद्राकार, डॉ व्ही के पैगवार, डॉ ए के कोसरिया, डॉ एस एल ओगरे, डॉ एच चंद्राकर, डॉ आर के चौरसिया, डॉ दीपेश रावटे, डॉ बी के विश्वकर्मा, डॉ के के ठाकुर, डॉ आई पी यादव,श्री नीरज शाह, श्री कैलाश पैकरा, , श्री एन आर के चंद्रवंशी, श्री मनीष खोब्रागड़े, श्रीमती पूजा कश्यप साहू,श्री सत्येंद्र देवांगन, श्री जय साहू, श्री मोहम्मद असलम,श्री संतोष वर्मा,डॉ जी के देशमुख सहित प्रदेश भर से सैकड़ों राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।