कवर्धा-कबीरधाम, छ.ग आरोपीयों के विरूद्व छ.ग जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही गिरफ्तार आरोपी- (01) जियंत पटेल ...
कवर्धा-कबीरधाम, छ.ग
आरोपीयों के विरूद्व छ.ग जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही
गिरफ्तार आरोपी-
(01) जियंत पटेल पिता फागूराम पटेल उम्र 30 साल साकिन समनापुर थाना कवर्धा
(02) मनोज पटेल पिता सुकलाल पटेल उम्र 35 साल साकिन समनापुर थाना कवर्धा
(03) मनोज पटेल पिता सिध्दराम पटेल उम्र 32 साल साकिन समनापुर थाना कवर्धा
(04) रोहित पटेल पिता अंजोरी पटेल उम्र 32 साल साकिन समनापुर थाना कवर्धा
(05) सुखेन पटेल पिता बल्दु राम पटेल उम्र 38 साल साकिन समनापुर थाना कवर्धा
(06) सुखीराम पटेल पिता यमरू राम पटेल उम्र 36 साल साकिन समनापुर थाना कवर्धा
(07) रामलाल पटेल पिता गणेश पटेल उम्र 31 साल साकिन समनापुर थाना कवर्धा
(08) लीलाराम पटेल पिता जेहरी पटेल उम्र 25 साल साकिन समनापुर थाना कवर्धा
थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियो एवं अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार(भा.पु.से.),अति.पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर, निर्देशो का पालन करते हुए थाना एवं सायबर सेल की विशेष टीम अवैध जुआ,सट्टा कार्यवाही पर टाउन/देहात रवाना हुआ था। दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिली कि आम बगीचा ग्राम समनापुर में अवैध धन अर्जित करने की नियत से ताशपत्ती में हार जीत का दांव लगाकर काटपत्ती जुआ खेल रहे है,कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बगीचा ग्राम समनापुर में रेड कार्यवाही किया गया। कार्यवाही दौरान 08 व्यक्तियों को हार-जीत का दांव लगाकर काटपत्ती खेलते पकड़ा गया। जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) जियंत पटेल पिता फागूराम पटेल उम्र 30 साल (02) मनोज पटेल पिता सुकलाल पटेल उम्र 35 साल (03) मनोज पटेल पिता सिध्दराम पटेल उम्र 32 साल (04) रोहित पटेल पिता अंजोरी पटेल उम्र 32 साल(05) सुखेन पटेल पिता बल्दु राम पटेल उम्र 38 साल (06) सुखीराम पटेल पिता यमरू राम पटेल उम्र 36 साल (07) रामलाल पटेल पिता गणेश पटेल उम्र 31 साल (08) लीलाराम पटेल पिता जेहरी पटेल उम्र 25 साल सभी साकिनान ग्राम समनापुर थाना कवर्धा का निवासी होना बताये, जिसके कब्जे से 06 मोटर सायकल 07 मोबाईल,52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम-5610/रूपये बरामद किया गया। आरोपीयों का कृत्य छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) पाये जाने से आरोपीगणों के विरूद्व विधिवत कार्यवाही किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
निरीक्षक-आशीष कंसारी
सउनि-कौशल साहू
प्र0 आर0- चुम्मन साहू,अभिनव तिवारी,वैभव कलचुरी
आर.-,आकाश राजपूत,अमित गौतम,रोशन विश्वकर्मा,उपेन्द्र ठाकुर,मनीष कुमार ,शैलेन्द्र निषाद,अभिनय तिवारी,अजय यादव,जितेन्द्र नारंग,राजेन्द्र चंद्रवंशी