Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आप अगर श्री अमरनाथजी की यात्रा पर जा रहे हैं, तो अब दूरसंचार विभाग की बेकार सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं

     यात्रा मार्गों पर निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्‍ध कराने के लिए 31 नई साइटें स्थापित की गईं और इस तरह इन साइटों की संख्या बढ़कर 82 हो...

Also Read

 


  

यात्रा मार्गों पर निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्‍ध कराने के लिए 31 नई साइटें स्थापित की गईं और इस तरह इन साइटों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है

यात्रियों को दूरसंचार सुविधा प्रदान करने के लिए कई सिम वितरण केंद्र भी खोले गए


 नई दिल्ली, छत्तीसगढ़.
 असल बात न्यूज़. 

 लगातार संकटों से जूझ रहा देश का दूरसंचार  विभाग हम अपनी कमियों को तेजी से सुधारने में लगा हुआ है.दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने श्री अमरनाथजी यात्रा 2024 पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित कराने के लिए दूरसंचार के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण विस्‍तार की घोषणा की है। विभाग ने एयरटेलबीएसएनएल और रिलायंस जियो सहित प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) के सहयोग से यात्रा मार्गों पर लगातार कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए बुनियादी ढांचे का उन्नयन किया है।लखनपुर से काजीगुंड और काजीगुंड से पहलगाम और बालटाल तक के मार्गों को पूरी तरह से कवर किया गया है और इसमें से कई स्थानों पर 5-जी तकनीक की सुविधा भी दी गई है


कनेक्टिविटी में वृद्धि:

  • कवरेज सुनिश्चित करने के लिएकुल 82 साइटें (एयरटेलआरजेआईएल और बीएसएनएल) सक्रिय होंगी। कवर किए गए प्रमुख स्थानों की सूची नीचे दी गई है।
  • यात्रा मार्गों पर कुल 31 नई साइटें स्थापित की गई हैं और इस तरह इनकी कुल संख्‍या 2024 में बढ़कर 82 हो गई है जबकि 2023 में इनकी संख्या 51 थी। इसका उद्देश्य तीर्थयात्रियों और जनता को निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्‍ध कराना है।
  • लखनपुर से काजीगुंड और काजीगुंड से पहलगाम और बालटाल तक के मार्ग पर तीर्थयात्रियों और जनता के लिए विभिन्‍न स्थानों पर 2जी, 3जी और  4जी तकनीक पूरी तरह उपलब्ध कराई गई है और कई जगहों पर 5जी तकनीक भी उपलब्‍ध कराई गई है।
  • यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य स्थानों के अलावा कई जगह सिम वितरण केंद्र भी खोले गए हैं। इनकी सूची इस प्रकार है: