रायपुर । राजधानी में आत्महत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है. पंडरी थाना क्षेत्र के दलदलसिवनी में एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर ब्ले...
रायपुर। राजधानी में आत्महत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है. पंडरी थाना क्षेत्र के दलदलसिवनी में एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर ब्लेड से गला काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.जानकारी के अनुसार, दलदलसिवनी निवासी हेमंत यादव (27 वर्ष) ने शुक्रवार की सुबह 9 बजे कहीं से घर आया और खुद को कमरे में बंद कर लिया. काफी देर से वह कमरे में बंद था फिर दोपहर में जब कमरे के दरवाजे के नीचे से खून बहकर बाहर आया. जिसे देख परिजन हैरान हो गए और तुरंत दरवाजा तोड़ा तो देखा की जमीन पर युवक की रक्तरंजित लाश पड़ी थी. उसके हाथ में शेविंग ब्लेड मिला. इसके साथ ही मृतक के कमरे में एक पेचकस भी पड़ा मिला. मृतक हेमंत यादव अविवाहित था और पंडरी में ही किसी मटन शॉप में काम करता था. युवक की आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.