राजनांदगांव . असल बात news. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुंडरदेही विधायक श्री कुवंर सिंह निषाद ने बीते दिनों बालोद जिले के विकास खण्ड डों...
राजनांदगांव .
असल बात news.
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुंडरदेही विधायक श्री कुवंर सिंह निषाद ने बीते दिनों बालोद जिले के विकास खण्ड डोंडी लोहारा के ग्राम किसना के मिडिल स्कूल परिसर में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच उन्होंने कहा कि महा मानव, भारतीय संविधान के शिल्पकर डॉ अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की रचना कर सम्प्रभुता,* *सामाजिक न्याय विश्व बंधुत्व का संदेश दिया।* *सरपंच ग्राम पंचायत किसना सरपंच श्रीमती सुनीता खापर्डे के मांगपत्र पर विधायक श्री निषाद ने मिडिल स्कूल परिसर में मंच के शेड निर्माण एवं प्रतिमा के अहाता (स्टील रेलिंग )निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।
*विधायक श्री निषाद ने आगे कहा कि डॉ अम्बेडकर ने शिक्षित बनो , संगठित हो और संघर्ष करो का नारा दिया था। उनके द्वारा बताए गए मार्ग और सिद्धान्त आज भी प्रासंगिक है।* *विधायक ने कहा कि मेरा बचपन डॉ अम्बेडकर एवं बौद्ध धर्म के अनुयायियों के बीच बिता है। नागपुर की दीक्षा भूमि का मेने भ्रमण किया हूँ। बाबा साहब की आदम कद प्रतिमा ग्राम किसना निवासी प्राथमिक स्कूल के प्रथम बैच के पूर्व छात्र रहे एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सेवा निवृत्त परियोजना प्रशासक श्री द्वारिका प्रसाद लोन्हारे द्वारा प्रदान की गई है। गुरु पूर्णिमा के दिन संयोग से श्री लोन्हारे जी का जन्मदिवस भी था इस मौके पर स्कूली बच्चों को न्यौता भोज भी कराया गया*
*प्रतिमा अनावरण समारोह में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के सेवा निवृत्त प्रचार्य डॉ के एल टांडेकर , सेवानिवृत्त डीइओ श्री अर्जुन मेश्राम ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा साहब ने भारत को एक मजबूत सँविधान देकर लोगो के अधिकारो की रक्षा की। उनके द्वारा निर्मित सँविधान भारत की एकता और अखंडता की भावना को मजबूत करता है। स्कूली बच्चों ने आकर्षक संस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी* । *इस अवसर पर सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ सतीश मेश्राम , बी पी वासनिक, ग्राम पटेल जगदीश गंजीर ,ग्राम वासी डी पी लोन्हारे , जे पी मेश्राम प्राथमिक शाला विकास समिति के अध्यक्ष योगेश रजक मीडिल स्कुल शाला विकास समिति के अध्यक्ष टहल राम साहू तुलाराम बनपेला सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।*