Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शनिचरी बाजार में बनेगा सर्वसुविधायुक्त पालिका बाजार, विधायक गजेन्द्र यादव ने की पहल, पसरा वालों को भी किया जाएगा व्यवस्थित, बाजार की रौनक बढ़ेगी आवागमन सहूलियत होगा

दुर्ग  दुर्ग। शहर के हृदय स्थल शनिचरी बाजार में एक सर्वसुविधायुक्त पालिका बाजार बनेगा, जहां पार्किंग की समस्या नहीं होगी। यहां व्यापार के सा...

Also Read

दुर्ग




 दुर्ग। शहर के हृदय स्थल शनिचरी बाजार में एक सर्वसुविधायुक्त पालिका बाजार बनेगा, जहां पार्किंग की समस्या नहीं होगी। यहां व्यापार के साथ मीटिंग हाॅल और मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध रहेगा। बढ़ती आबादी के कारण इंदिरा मार्केट में भीड़ बढ़ने के कारण सड़क दिनभर व्यवस्तम रहता है। जिसके चलते व्यापारी मार्केट से लगे हुए एरिया में एक कम्पोजिट बिल्डिंग की मांग लंबे समय से कर रहे थे। जनहित की सुविधाओं को देखते हुए विधायक गजेन्द्र यादव ने पालिका बाजार के लिए पहल की है। उन्होंने आज सुबह महापौर धीरज बालकलीवाल, कलेक्टर ऋचाप्रकाश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे, तहसीलदार पंचराम सलामे, दुर्ग निगम के पार्षद भोला महोबिया, नरेश तेजवानी, आयुक्त लोकेश चंद्राकर के साथ प्रस्तावित स्थल का संयुक्त निरिक्षण किये। 

      शहर के बाजार में बढ़ते हुए दबाव और ट्राॅफिक की समस्या को देखते हुए व्यापारियों द्वारा शहर के भीतर एक कम्पोजिट बिल्डिंग की सालों से लंबित मांग पर विधायक गजेन्द्र यादव ने गंभीरता दिखाई और प्रशासनिक अफसरों के साथ स्थल का निरीक्षण किये। निमार्ण कार्य पूर्ण हो जाने पर व्यापार केन्द्र के रूप में दुर्ग की पहचान बढ़ेगी। शनिचरी बाजार में निगम का पुराना लोक कर्म शाला भवन के रिक्त भूमि है। जो कि लगभग 25 सालों से खाली है यहां पर गंदगी का आलम है। विधायक महोदय ने राजस्व विभाग, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के साथ सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि शीघ्र ही जमीन निगम को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया निर्धारित समय पर पूर्ण करे ताकि निमार्ण शुरू और सही समय पर शहरवासियों को सर्वसुविधायुक्त बाजार की सौगात मिल सके। 

*कंपोजिट बिल्डिंग में कल्चरल हाॅल के साथ काॅफी हाउस की सुविधा* -

शनिचरी बाजार में प्रस्तावित सर्वसुविधायुक्त पालिका बाजार में पूरी तरह से कंपोजिट बिल्डिंग की तर्ज पर बनेगा। लगभग 5 एकड़ की जमीन पर अलग अलग बिल्डिंग होगी। आने जाने वालों के लिए व्यवस्थित पार्किंग एरिया रहेगा। यहां पर छोटे बड़े व्यापार के साथ ही व्यापारियों के लिए कार्यालय, मीटिंग हाॅल, कल्चरल हाॅल, व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए जगह, काॅफी हाउस तथा महिला, बुजुर्ग एवं बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन की सुविधा भी रहेगी। इसके अलावा उक्त चौक के आस पास सुबह शाम पसरा लगाकर बैठने वाले छोटे व्यापारियों को व्यवस्थित करने स्थान दिया जाएगा ताकि यहां से वाहनों के आवागमन प्रभावित न हो

विकास ही साय सरकार उददेश्य -

शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि प्रदेश का विकास ही विष्णुदेव साय सरकार का उददेश्य है। मान. मुख्यमंत्री जी ने मात्र छह महीने के कार्यकाल में दुर्ग की जनता को करोड़ो रूपये के विकास की सौगात दिये है। सड़क, नाली, बिजली और पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने सभी मांगों पर स्वीकृति देने पर उन्होंने दुर्गवासियों की ओर से सरकार तथा सभी केबिनेट मंत्रियों को आभार जताया है