भिलाई भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के अध्यक इंद्रजीत सिंह का धूमधाम से हर्षोओलस के साथ मनाया गया जन्मदिन,43 यूनिट रक्त दान कर महादान में दी अ...
भिलाई
भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के अध्यक इंद्रजीत सिंह का धूमधाम से हर्षोओलस के साथ मनाया गया जन्मदिन,43 यूनिट रक्त दान कर महादान में दी अपनी भागीदारी
कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कंपनी एचटीसी व भिलाई ट्रक और ट्रेलर एसोसिएशन के सदस्य गण लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी सहभागिता देते रहे है
आज भिलाई ट्रक एंड ट्रेलर एसोसिएशन के अध्यक इंद्रजीत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा 43 यूनिट रक्तदान कर महादान में अपना योगदान दिया गया आज संस्था के डायरेक्टर इंदरसिंह जी ने 43 वर्ष पूर्ण किए जिसमें 43 यूनिट रक्त दान दिया गया व रक्तदान कर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य को बढ़ावा दिया गया
जन्मदिन की बधाई देने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति, दोस्तो व प्रशंसकों को एक-एक पेड़ देकर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया आज जहां सरकार व प्रत्येक व्यक्ति वातावरण नियत्रण ग्रीन हाउस को प्रेषित कर रहा है वही आज अपने जन्मदिन के अवसर पर इंद्रजीत सिंह ने पेड़ को रिटर्न गिफ्ट में देकर प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया है
आज अपने जन्मदिन के अवसर पर गौदान कर इंदर सिंह ने गौ सेवा कर राष्ट्रसेवा में भी अपना योगदान दिया
भिलाई हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर और भिलाई ट्रक ट्रेलर संगठन के अध्यक्ष का जन्म दिन आज हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी में धूमधाम से मनाया गया जन्म दिवस के अवसर पर अभी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर को बधाई देने के लिए प्रदेश सहित शहर के गणमान्य नागरिक आए हुए थे सुबह मां का आशीर्वाद लेकर और गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद सीधे जन्मदिन का उत्सव मित्रों और समर्थकों के बीच मनाया गया हर कोई अपने मित्र को बधाई देने के बुके और मिठाई लेकर पहुंचे हुए थे हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी में मिठाइयों और फूलों का अंबार लगा हुआ था जन्मदिन को खास बनाने के लिए 100 यूनिट का ब्लड डोनेट किया गया इसके साथ ही 500 वृक्ष रिटर्न गिफ्ट के रूप में सभी को वितरित किया गया जो इस पौधे को लगाकर जन्मोत्सव को खास बनाएंगे। फिल परमार्थ भिलाई सेक्टर 3 के बुजुर्गों के साथ केक काटकर मुक्ता थिएटर भिलाई तीन में जन्मोत्सव मनाया गया और उन सब को छत्तीसगढ़ी फिल्म हांडा मनोरंजन के लिए दिखाया गया।
अनिल सिंह,मलकीत सिंग, अनिल चौधरी जोगा राव CCWA के प्र्देश् अध्य्क्ष अंजय शुक्ला प्रभूनाथ मिश्रा ,गोपाल खंडेलवाल गनी खान,सुधीर सिंह ,महेंद्र सिंग , दिलीप खटवानी लाला यादव शानू , निर्मल सिंग ,हरेन्द्र् रामधनी यादव, सुनील चौधरी, करम सिंग बेदी,सतेंद्र शर्म, बलविदार सिंग,सुनील यादव पंकज शर्मा वाजिद अली, मनोज अग्रवाल,बैजनाथ यादव पहलवान,अतुल साहू मिट्टू अग्रवाल,सिख पंचायत के अध्यक्ष गोपी अरोरा भिलाई उद्योगपति दीपक अग्रवाल सहित अन्य व्यापारीगण राजनीतिक नेता स्माजसेवी साहित हजारों लोगो का बधाई देने ताँता लगा रहा ।