सूरजपुर। लोगों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात रिहायशी इलाके में दो हाथियों का दल पहुंच गया. इस दौरान हाथियों ने उत्पात मचाते हुए आत...
सूरजपुर। लोगों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात रिहायशी इलाके में दो हाथियों का दल पहुंच गया. इस दौरान हाथियों ने उत्पात मचाते हुए आत्मानंद स्कूल परिसर की गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. यह पूरा मामला नगर पंचायत प्रतापपुर का है
.
दरअसल, प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में इन दिनों हाथियों का दल भ्रमण कर रहा है. दल से भटके दो हाथी देर रात प्रतापपुर शहर में घुस गए और सड़कों पर घूमते रहे. वहीं उत्पात मचाते हुए हाथियों ने आत्मानंद स्कूल परिसर की गेट को तोड़ दिया. हाथियों के सड़कों पर घूमने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग रातभर निगरानी करता रहा. वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा.