बलौदाबाजार। सिमगा विकासखंड के ग्राम दरचुरा के पास देवरीडीह जलाशय का एक छोर फूटने से खेतों और गांवों में पानी भर गया है। जलाशय फूटने से ल...
बलौदाबाजार। सिमगा विकासखंड के ग्राम दरचुरा के पास देवरीडीह जलाशय का एक छोर फूटने से खेतों और गांवों में पानी भर गया है। जलाशय फूटने से लगभग सात गांव प्रभावित होने की खबर है। जलाशय फूटने से गणेशपुर गांव में पानी प्रवेश कर गया है। लोगों को घर में पानी घुस गया है,जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया है। पानी घुसने से सड़के लबालब हो गई है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं गांव में पानी प्रवेश की जानकारी मिलते ही तहसीलदार नीलमणि दुबे पहुंचे हैं। एसडीआरएफ व नगर सेना की टीम रेस्क्यू करने पहुंची है और ग्रामीणों का मोटर बोट से निकाल जा रहा है।
गांव में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। घरों में पानी भरने से लोगों की गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया है। लोगों के सामने रहने सहित खाने-पीने की दिक्कत खड़ी हो गई है। स्कूलों के अंदर तक पानी पहुंच गया है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जलाशय का एक छोर फूटने से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल खराब होने की आशंका भी जताई जा रही है।