कबीरधाम अपराध क्रमांक 98/24 थारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 मामले का संक्षिप्त :- इस प्रकार है जुआ, सट्टा, अवैध शराब के विरुद्ध क...
कबीरधाम
अपराध क्रमांक 98/24 थारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022
मामले का संक्षिप्त :- इस प्रकार है जुआ, सट्टा, अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध में पूर्व में वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त होने पर थाना कुकदुर क्षेत्र के ग्रामों में जुआ, सट्टा, अवैध नशीले पदार्थ बिक्री/परिवहन के संबंध में लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है की दिनांक 20/07/2024 को लगाए गए सूचना तंत्र से सूचना मिला की ग्राम झिंगराड़ोंगरी में एक व्यक्ति अवैध धन अर्जित करने के लिए सट्टा पट्टी लिख रहा है की सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार, अति पु अधि विकास कुमार भापुसे, अति पु अधि पुष्पेंद्र बघेल और पु अनु अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र द्वारा थाना स्तर पर टीम तैयार की गई तथा सायबर सेल कवर्धा प्रभारी निरीक्षक व अन्य स्टाफ के मदद से ग्राम झिंगराडोंगरी रवाना होकर पहुंचे जहा पर लोगों का भीड़ लगा था जो पुलिस को देख तीतर बितर होकर भागने लगे तभी थाना/सायबर टीम द्वारा घेराबंदी का एक व्यक्ति को पकड़े से नाम पता पूछने पर कमल पिता केजहा चतुर्वेदी 43 साल झिंगराडोंगरी का रहने वाला बताया जिसका विधिवत गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया जिसके पास के एक सट्टा पट्टी, डॉट 🖊️, नगदी सट्टा रकम 1740 रु मिला जिसे बरामद कर जप्त किया जाकर आरोपी कमल से पूछताछ किया जो अपने तथा आसपास के गांव के लोगो का सट्टा पट्टी लिखना 10प्रतिशत कमीशन पर सट्टा पट्टी को राजू यादव निवासी मुंगेली को देना बताया जिस पर आरोपियों द्वारा 6 cg जुआ प्रतिषेध अधि का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी कमल के विरुद्ध पूर्व में हत्या, सट्टा जैसे अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, मामले के अन्य आरोपी राजू यादव पिता नारायण यादव निवासी मुंगेली की गिरफ्तारी शेष है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक व्यासनरायण चुरेंद्र, सायबर सेल प्रभारी ti आशीष कंसारी, asi दीपक शर्मा, hc वैभव कल्चुरी, आरक्षक पीयूष मिश्रा, अमित ठाकुर, सुनील नायक, महिला आरक्षक दीपा राय का विशेष योगदान रहा