एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूढ रहीं हैं. इस दौरान वो काफी दर्द से गुजर रही हैं. इन सबके बीच हि...
एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूढ रहीं हैं. इस दौरान वो काफी दर्द से गुजर रही हैं. इन सबके बीच हिना खान (Hina Khan) के बॉयफ्रेंड का रिएक्शन सामने आ गया है. चुप्पी तोड़ते हुए बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) अपना रिएक्शन दिया है.
बता दें कि हिना खान (Hina Khan) के ब्रेस्ट कैंसर के बाद रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) ने पहली बार इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड के लिए कोई पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने एक्ट्रेस की 3 फोटोज शेयर की. साथ ही बताया कि कैसे वह इस मुश्किल वक्त में उनका साथ दे रहे हैं. अपने हाथों से खाना बनाकर खिला रहे हैं. इस पोस्ट पर हिना खान का रिएक्शन भी सामने आया है.
पहली बार रॉकी जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी
रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) ने इंस्टाग्राम पर हिना खान (Hina Khan) की तीन अलग अलग फोटोज शेयर की. वह लिखते हैं, ‘जब वह मुस्कुराती हैं तो लाइट और भी चमकदार लगने लगती हैं. जब वह मेरे साथ होती हैं मैं बहुत भी ज्यादा जीने लगता हूं. जब मैं उनके साथ होता हूं तो तो फिर कुछ मेटर ही नहीं करता.’
रॉकी जायसवाल ऐसे रख रहे हिना खान का ख्याल
इस पोस्ट में रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) ने ये भी बताया कि उन्होंने हिना के लिए वीकेंड पर उनका फेवरेट खाना बनाया. वह लिखते हैं, ‘मेरे लव के लिए वीकेंड पर उनकी पसंद का फेवरेट खाना, वो भी मेरे हाथ से बना.’ इस पोस्ट पर हिना खान ने भी प्यार न्योछावर किया.
मां को लेकर इमोशनल हो गई थीं हिना
वहीं एक दिन पहले ही हिना खान (Hina Khan) ने मां के साथ इमोशनल करने देने वाली फोटोज शेयर की थीं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने बताया था कि जब पहली बार उन्होंने मां को कैंसर होने के बारे में बताया था, तो उनका कुछ ऐसा हाल था. मगर उन्होंने फिर भी बेटी को संभाला और अपने दर्द को पी गईं. इसलिए मां को संसार कहते हैं.