मतदाता अभिनंदन समारोह में शामिल हुए सांसद विजय बघेल भिलाई। असल बात news. भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है...
मतदाता अभिनंदन समारोह में शामिल हुए सांसद विजय बघेल
भिलाई।
असल बात news.
भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है तो अब उसके बाद जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में वैशाली नगर विधानसभा में मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले मतदाताओं का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल के साथ क्षेत्रीय विधायक औऱ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस संस्था पर बोलते हुए सांसद श्री बघेल ने कहा कि उन्हें वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक वोटो के अंतर से जीत मिली है. मतदाताओं ने उन्हें सेवक के रूप में काम करने का अवसर दिया है और वह सब की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत मिलने के बाद प्रदेश भाजपा के निर्देशन के अनुसार मतदाता सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. यहाँ मतदाता अभिनंदन समारोह चौहान एंपीरियन रिसोर्ट भिलाई में हुआ। समारोह में प्रारंभ में मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, वैशाली नगर विधानसभा विधायक रिकेश सेन, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, प्रीतपाल बेलचंदन लोकसभा सहसंयोजक, भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया । सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने मुझे सांसद के रूप में चुना है. उन्हें क्षेत्र की सेवा करने का अवसर दिया है . यह उनके लिए अत्यंत ही सौभाग्य की बात है.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को लगातार जीत मिली है. यहां मतदाताओ ने भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन को विधायक चुना. वैशाली नगर क्षेत्र के मतदाताओं ने हमेशा से भाजपा के प्रति विश्वास किया है. सन् 2019 में विद्यारतन भसीन जी को विधायक चुना गया था।उन्हें,दुर्ग लोकसभा में सबसे ज्यादा मतों से विजय दिलाने वाला वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र के प्यारे मतदाताओं ने उन्हें इतनी ताकत दी है कि वह लोकसभा क्षेत्र की बातें दिल्ली तक पहुंच सके.
विधायक रिकेश सेन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वैशाली नगर विधानसभा में अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. अपराध पर अंकुश लगाने का काम किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में अब तो डबल इंजन की सरकार है. पूरे प्रदेश में विष्णु देव सांय जी की सरकार बेहतर काम कर रही है. सांय सांय एक एक हजार रुपए भी पहुंच रहा है महतारी वंदन का. भिलाई हमारी शिक्षा धानी है. हम सभी जनप्रतिनिधि मतदाताओं को विश्वास और खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक, महामंत्री ब्रिजेन्द्र सिंह, प्रेम लाल साहू भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, प्रवीण पाण्डेय, शंकर लाल देवांगन, मंडल अध्यक्ष रुपराम सिन्हा अशोक गुप्ता, विजय शुक्ला सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित थे ।
इसी प्रकार दूसरा मतदाता अभिनंदन समारोह अय्यप्पा मंदिर सेक्टर 2 भिलाई नगर में आयोजित हुआ। जहां डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय भी उपस्थित थे. इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भिलाई लघु भारत है।मुझे 34 देशों में जाने का अवसर मिला । वहां पर भी भिलाई के बच्चे मुझे मिलें. उन्होंने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में कांग्रेस ने ऐसा भ्रम फैलाने की कोशिश कि है कि भाजपा सरकार पर आने पर संविधान में संशोधन करेगी. लेकिन सच्चाई है कि संविधान में संशोधन पहले सेकई बार होता रहा है। संविधान में पहली बार पंथनिरपेक्ष लिखा हुआ है।
सांसद विजय बघेल नेवहीं अपने उद्बोधन में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता महेंद्र प्रताप सिंह जी का उल्लेख करते हुए कहा कि यह ऐसे कार्यकर्ता हैं जो चुनाव में अपने तीन चक्के की गाड़ी में घुमकर हुए घर घर पहुंच कर मतदाताओ को भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करते रहे। जब लोकसभा में संविधान की किताब राहुल घुमाते थे। तब उनसे पूछा गया कि संविधान में कितने पेज है। तो नहीं बता पाए..251 पेज है। अनुराग सिंह जी ने बताया दुर्ग लोकसभा चुनाव में जब हम तीन लाख से ज्यादा मतों से जीताए थे। उस से भी ज्यादा मतों से कैसे जीते ये आप ने कर दिखाया चार लाख छब्बीस हजार मतों से आप सभी ने विजय बनाया। उन्होंने अपने शब्दों से सभी मतदाताओं का का स्वागत हार्दिक अभिनन्दन किया ।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय पूर्व विधायक अवधेश चंदेल पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू महेश वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रिजेन्द्र सिंह प्रेम लाल साहू स्वीटी कौशिक महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा प्रीतपाल बेलचंदन योगेन्द्र सिंह रामखिलावन साहु तुलसी साहू गजानंद बंछोर तिलक राज यादव एस एन सिंह राजेश सिंह रविंद्र सिंह श्याम सुन्दर राव रश्मि सिंह सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित थे.