दुर्ग,भिलाई. असल बात news. हाई स्पीड वाले मार्गो पर सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है, सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती जा रही है तो ऐसे में...
दुर्ग,भिलाई.
असल बात news.
हाई स्पीड वाले मार्गो पर सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है, सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती जा रही है तो ऐसे में इन मार्गो पर आकस्मिक एक्सीडेंट के दौरान बचाओ और राहत कार्य के लिए एंबुलेंस की उपलब्धता भी अत्यंत आवश्यक है. इसके मद्दे नजर बाईपास दुर्ग मार्ग पर सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. आज एक औपचारिक कार्यक्रम में इस कर सुविधायुक्त नई एंबुलेंस नवजीवन सहायता एंबुलेंस काशुभारंभ किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवजीवन सहायता एंबुलेंस में सभी आवश्यक सुविधाए उपलब्ध हैं. इसमें 150 किलोग्राम लोडिंग की क्षमता वाला स्वचालित लोडिंग स्ट्रेचर, हल्के अल्युमिनियम वाले स्कूप स्ट्रेचर, वैक्यूम गद्दे 150 किलोग्राम की क्षमता वाले, मिश्र धातु से निर्मित फ्रैक्चर स्प्लिंट सेट जैसी चीजे उपलब्ध हैं.
दुर्ग बाईपास टोल प्लाजा पर नई जीवन सहायता एम्बुलेंस वाहन का शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतीश ठाकुर (डी.एस.पी) ट्रैफिक दुर्ग थे. उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अजय लखन पाल (एन.एच.आई) और दुर्ग बाईपास के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण शामिल हुए.