Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक संपन्न हुई

 भिलाई भिलाईनगर। आज महापौर परिषद के समक्ष विचारार्थ विषय में प्रथम निगम के जलकार्य विभाग अंतर्गत शिवनाथ इंटरवेल 77 एमएलडी, 2.72 एमएलडी एवं 1...

Also Read

 भिलाई



भिलाईनगर। आज महापौर परिषद के समक्ष विचारार्थ विषय में प्रथम निगम के जलकार्य विभाग अंतर्गत शिवनाथ इंटरवेल 77 एमएलडी, 2.72 एमएलडी एवं 105 एमएलडी जलशोधन संयंत्र का संचालन एवं संधारण कार्य हेतु 42 प्लेसमेंट श्रमिको का अलग-अलग जगह मे ंपदस्थापना किया जाता है। जल प्रदाय सुचारू रूप से संचालन हेतु श्रमिक उपलब्ध कराने की पूर्व से नस्ती प्रचलित है। जिसका कार्य अवधि अगस्त 2024 में समाप्त हो रही है। उसी को आगे बढ़ाने प्रस्ताव आया, जिसे सलाहकार समिति के माध्यम से भेजे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। 

          जोन क्रमांक 02 वार्ड क्रं. 14 शांति नगर कृपाल नगर सड़क 2,3 एवं 9 नाली निर्माण का कार्य का प्रस्ताव आया। जिसमें 22 लाख रूपये का अनुमानित व्यय है इसे भी सलाहकार समिति के माध्यम से प्रस्तुत करने को कहा। जोन क्रमांक 01 नेहरू नगर अनुविभाग अंतर्गत वार्ड क्रं. 03 माॅडल टाउन विनोवा नगर में कबीर पंथी मुक्तिधाम के विकास रखरखाव, केयर टेकर, संचालन से संबंधित प्रस्ताव सामान्य सभा से पारित किया गया है पर परिषद में प्रसन्नता व्यक्त किया। अब कबीर पंथी समाज द्वारा परिजनो की मृत्यु पर विनोवा नगर  मुक्तिधाम में दफन करने जगह साफ-सुथरा, बाउण्ड्रीवाल निर्माण,   विकसित स्थल, अंतिम संस्कार की पर्जी, रसीद, पंजी संधारण एवं देखरेख का कार्य सभी व्यवस्थित रूप से मिलेगा । जिससे मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

         उद्यानो का रखरखाव एवं संचालन हेतु अतिरिक्त प्लेसमेंट कर्मीयो, श्रमिको के विस्तार के संबंध में महापौर परिषद से अनुशंसा प्रदान की गई । अब शासन को स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा। जोन क्रमांक 01 नेहरू नगर क्षेत्रांतर्गत मुख्य राष्ट्रीय मार्ग के किनारे कर्मा चैंक से सुपेला चैंक होते हुए लोहिया पेट्रोल पम्प तक, छतिग्रस्त निकासी नाला पुनः निर्माण हेतु प्रस्ताव आया। जिसे पारित किया गया, अति वृष्टि एवं वर्षा ऋतु के दौरान जल दबाव बढ़ने के कारण वर्तमान में मौजूद नाले से जल निकासी पर्याप्त एवं समुचित रूप से नहीं हो पाती है। नाला निर्माण होने के पश्चात मुख्य मार्ग, सर्विस मार्ग, व्यवसायिक क्षेत्र एवं आस-पास के क्षेत्रो में जल भराव से राहत मिलेगी। पक्का आर.सी.सी. नाला को कवर करने हेतु प्रीकास्ट स्लेब का प्रावधान भी रखा गया है। जिससे वहां के नागरिको को सुविधा होगी।

        महापौर परिषद की बैठक में प्रभारी सदस्य लक्ष्मी पति राजू, एकांश बंछोर, सीजू एन्थोनी, केशव चैबे, संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर, चंद्रशेखर गंवई, नेहा साहू, मीरा बंजारे सहित प्रभारी आयुक्त अशोक द्विवेदी, सचिव उपायुक्त नरेन्द्र बंजारे, जोन आयुक्त सुशील कुमार चैधरी, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।