पाटन,दुर्ग. असल बात न्यूज़. पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बटंग के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपने गांव की समस्याओ...
पाटन,दुर्ग.
असल बात न्यूज़.
पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बटंग के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपने गांव की समस्याओं के निराकरण के लिए सांसद विजय बघेल से आज उनके निवास पर पहुंच कर मुलाकात की. ग्रामीणों ने गांव में कुछ मार्गों के सीमेंटीकरण का आग्रह किया है.
सांसद श्री बघेल को ग्रामीणों ने इस दौरान बताया कि उनके गांव में पिछले कुछ वर्षों से विकास के काम रूके हुए हैं. गांव में पानी स्वच्छता और सड़क की कमी है स्कूल में पर्याप्त शिक्षक नहीं है. ग्रामीणों ने वहां के डोंगिया तालाब में डोंगेश्वर महादेव के पास डोमशेड के निर्माण एवं तालाब के पीचिंग व पचरी करण का भी आग्रह किया है.
ग्रामीणों में सर्वश्री जनपद सदस्य डॉक्टर घनश्याम कौशिक पंच श्रीमती पुष्पा साहू, मीरा वर्मा, नीलम पटेल, अहिल्या यादव वरिष्ठ समाजसेवी कोमल वर्मा, अशोक निषाद व तोरण साहू, राजू शर्मा शामिल थे.