Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


लगातार बारिश से फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी,रात भर महापौर व कमिश्नर समेत नगर निगम व विद्युत विभाग के अफसर डटे रहे,आज देर से खुलेंगे नल

 दुर्ग दुर्ग/ जुलाई।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत लगातार बारिश से फिल्टर प्लांट में कल रात बड़ी तकनीकी खराबी के कारण वाटर सप्लाई व्यवस...

Also Read

 दुर्ग


दुर्ग/ जुलाई।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत लगातार बारिश से फिल्टर प्लांट में कल रात बड़ी तकनीकी खराबी के कारण वाटर सप्लाई व्यवस्था पर असर पड़ा है। रात 12 बजे से तड़के साढ़े 3 बजे तक ट्रांसफार्मर में आई खराबी को दूर किया जा सका। इसके कारण आज शहर के कुछ इलाकों में देर से नल खुलेंगे। 24 एमएलडी और 11 एमएलडी प्लांट से नियमित समय पर सप्लाई हुई है, लेकिन 42 एमएलडी प्लांट से जुड़े इलाकों में देर से पानी सप्लाई होगी।फ़िल्टर प्लांट में लगातार बारिश के कारण खराबी आने के कारण महापौर धीरज बाकलीवाल व जल विभाग प्रभारी संजय कोहले आधी रात 12 बजे फ़िल्टर प्लांट पहुंचे और स्थिति का जयाजा लिया। पिछले तीन दिन से लगातार बारिश के कारण शिवनाथ नदी मे बाढ़ की स्थिति निर्मित होने से इंटेक्वेल मे कचरा जमा होने और 42 एमएलसी फ़िल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर मे मॉइश्चर आने के कारण वाटर सप्लाई प्रभावित हो गई है।महापौर व जल प्रभारी ने आधी रात फ़िल्टर प्लांट का जायजा लिया और सहायक अभियंता गिरीश दीवान एवं जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर से निरंतर जल प्रदाय न होने में आई परेशानी के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक जानकारी ली। महापौर ने अतिशीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किये।महापौर धीरज बाकलीवाल ने तत्काल सीएसीबी विभाग के एई गिरी से फ़िल्टर प्लांट मे आई खराबी के सम्बन्ध मे विस्तार से चर्चा की। तत्काल समाधान करने कहा। रात करीब साढ़े 3 बजे सुधार कार्य पूरा हुआ।अथक प्रयास के बाद महापौर की उपस्थिति मे फिल्टर प्लांट का ट्रांसफार्मर व मोटर पंप चालू हुआ।42 एमएलडी फिल्टर प्लांट ट्रांसफॉर्मर के ठीक होने तक महापौर रात साढ़े 3 बजे तक खडे रहकर कार्य को पूर्ण कराया। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त लोकेश चंद्राकर, जल कार्य प्रभारी संजय कोहले, सहायक अभियंता गिरीश दीवान, जल कार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, गौरव उमरे, सीएसईबी कॉन्ट्रैक्टर व इलेक्ट्रिकल ऑपरेटर  उपस्थित रहे।