रायपुर. असल बात न्यूज़. विधानसभा में आज सोनी कलाकार के दौरान नकली खाद और नकली बीज का मुद्दा उठा. वरिष्ठ सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश...
रायपुर.
असल बात न्यूज़.
विधानसभा में आज सोनी कलाकार के दौरान नकली खाद और नकली बीज का मुद्दा उठा. वरिष्ठ सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि किसानों को भिगो भिगोकर बीज दिया जा रहा है जो अंकुरित भी नहीं हो रहा है. इसी तरह से उमेश पटेल ने भी शून्य काल के दौरान बिजली कटौती का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बिजली कटौती हो रही है रायगढ़ जिले में तो 36 घंटे बिजली कटौती का रिकॉर्ड बना है. उन्होंने कहा कि ना गंगरेल से पानी छोड़ा जा रहा है. जांजगीर रायगढ़ जिले में किसानों को पानी नहीं मिल रहा है. इस चर्चा के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी भी की. सदस्य संगीता ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों को खाद नहीं मिल रहा है. लोग त्रस्त हैं. 50 किलो की जगह किसानों को 45 किलो खाद मिल रहा है. उन्होंने क्या अभी कहां पर बिजली कटौती के पीछे जा रही है बिजली का बिल बहुत बड़ा दिया गया है जिससे भी लोग परेशान हैं.
वरिष्ठ सदस्य कवासी लखमा ne कहा कि यह क्या है छत्तीसगढ़ में बिजली बिल बढाना.सदस्य दलेश्वर साहू ने कहा कि मार्कफेड का दायित्व है कि किसानों को खाद और बीच मिलना चाहिए. सदस्य व्यास कश्यप ने कहा कि किसानों को ट्रांसफार्मर के नाम पर लुटा जा रहा है. सरप्लस बिजली कहां चली गई है. किसानों के जरूरत का टाइम होता है तो बिजली की कटौती कर दी जाती है. समूचे प्रदेश में नकली बीज की सप्लाई हुई है. सदस्य कुंवर सिंह निषाद ने शून्य काल में इस को उठाते हुए कहा कि सोसाइटियों में खाद नहीं है.जो लोग किसानों को ठगने का काम कर रहे है उसके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.