दुर्ग 01, 02, 05, 10 एवं 20 रूपये के नोट को टोकन बनाकर, पासवर्ड की तरह करते थे इस्तेमाल *03 आरोपियों के कब्जे से नगद 80 लाख रु. 02 नग मोबाईल...
दुर्ग
01, 02, 05, 10 एवं 20 रूपये के नोट को टोकन बनाकर, पासवर्ड की तरह करते थे इस्तेमाल *03 आरोपियों के कब्जे से नगद 80 लाख रु. 02 नग मोबाईल फोन एवं 03 नोट गिनने की महीन मसा कीमती लगभग 81.75 लाख रूपये की मशरूका बरामद।
अन्य राज्यों में उक्त गतिविधि का संचालन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जुटाई जा रही है जानकारी।
एण्टी काईम एण्ड सायबर पूनिट एवं थाना सुपेला की संयुक्त कार्यवाही।
दिनांक 28.06.2024 को रुआबांचा निवासी विनय बुनार यादव को अपनी कार में दक्षिण गोये उस मैदान सुपेला के पास कार में बैठकर ऑन-लाईन गेमिंग एप सट्टा का कारोबार करते हुए पकड़ा गया। जितना सुपेना में अपराध क्रमांक 729/2024 धारा 7. 8.ग.जुआ प्रति अधिनियम 2022 पीडकर विवि गया। विनय कुमार गादव से विस्तृत पूछताछ करने पर आनलाईन नेमिन सट्टा एप में मिले राज को बसल अवधि में क्रमशः 05 लाख रु. 10 लाख रु. 4.50 लाख एवं 06 लाख रुपये वाला के माध्यम से उपर देना बताया। विनय कुमार यादव को ऑन लाईन गेमिंग सहा ग्रंथ की प्राच व पैनल प्रदान करने वाले उपर के मैन्य द्वारा वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से एक टोकन नम्बर प्रदाय किया जाता था जिसे रायपुर शंकर नगर स्थित ऑफिस दिखाने जाने पर टोकन नम्बर वा मिलान किया जाकर राशि जमा की जाती है।
प्रकरण को अत्यन्त ही गंभीरता से लेते हुन पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्गेश्री जितेन्द्र गुफ्ता (माले) द्वारा ऑम-साईन नैमिंग एष्य के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले एवं हवाला के सरोयारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्य करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.) क्लि पुलिस अधीक्षक (अपराय) सुश्री रिचा मिश्रा (रा.पु.से) उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री हेमप्रकाश नायक (से) नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाईनगर) श्री सत्यप्रकाश तिवारी (रा.पु.से के मार्गदर्शन में प्रभारी एमीसीयू निरोधकर नेताम एवं वाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी विनय कुमार यादव की गिरफ्तारी उपरात पुलिस रिमाह लिया जाकर उसके निर्मानदेही पर संकर नगर रायपुर स्थित ऑफिस में रेड कार्यवाही किया गया। ऑफिस में कारोबार संचात ही रहा था. जाई 03 सदेही व्यक्ति शक्तिसिहरेला वेड सिंह जना एवं आकाश कुमार दवे मिले। उनसे पूछता करने पर बताया कि ऑन लाईन सट्टे के हवाले के पैसों का तेने-देन किया जाता है, को को उनके मोबाईल पर एक लेकन नम्बर दिया जाता है जिसे ऑफिस आकर दिखाने पर टोकन नम्बरों का मिलान कर पुष्टि उपरांत रकम लेकर ग्रा को पची दिया जाता है। इसी तरह टोकन के आधार पर ही पैरख का वितरण किया जाता है। उक्त स्थित ऑफिस का संचलन आसयाचाद के दिनेश भाई न्यास के द्वारा किया जा रहा है। आरोपियों द्वारा ऑफिस में हवाला का कारोबार संचालित होना काये जाने पर, ऑफिस से आरोपियों के कब्जे से 80 लाख से नगद, 01, 02, 05 रु. 10 रु. एवं 20 के कुल 08 बहल, 02 नप मोबाईल एवं 03 नग नोट गिनने की मशीन जुमला कीमती 81.74 लाख रुपये को रुका
बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाहीं थाना सुपेला से की जा रही है। उक्त कार्यवारी में थाना सुपेला से उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, थाना पुरानी चिलाई से तीन
गोग्यानाच बौवरी एवं एंटी काईम एण्ड सायबर यूनिट से सउनि चंद्रशेखर सोनी, पूर्ण बहादुर, प्र.आर. संतोष निथा, बशेखर बंजीर, आरक्षक जी. रवि. पंत चतुर्वेदी, रिप सोनी, सनत भारती, शौकत रावत खान, गणेश अन्ना, नित कुमार, भावेश पटेल, बाज खान, विजान् यदु की सराहनीय भूमिका ही।
आरोपीगण -
1 शक्ति सिंह जटेजा पिता अनीत सिंह उम्र 26 साल निवासी ग्राम परतातुजा पाना सकतपुरा जिला पाटण गुजर।। हाल बाकत नगर रामपुर (छ.ग.)
2. जयेक सिंह जटेजा पिता जालम सिंह 21वष परतातुला थाना सकलपुरा जिला पाहण गुजरात शंकर नगर रायपुर (..)
3 आकाश कुमार पिता हरिप्रसाद 3 साल निवासी ग्राम घरमोड़ा तालुका थाना चरणसमा जिला पाटण गुजरात