भिलाई भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में नागरिको की सुविधा के लिए अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड काउन्टर खोला गया है। जहां नगर नि...
भिलाई
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में नागरिको की सुविधा के लिए अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड काउन्टर खोला गया है। जहां नगर निगम भिलाई के अधिकारी/कर्मचारी एवं आम नागरिक कार्यालयीन अवधि में आकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।
अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने नगर निगम भिलाई के सभी अधिकारी/कर्मचारी को निर्देश दिये है कि सब लोग अपना आयुष्यमान कार्ड बनवा लें। प्रत्येक विभाग में घुम घुम कर कर्मचारियो से पूछा गया कि उनके पास आयुष्मान कार्ड है की नहीं। जिन अधिकारी/कर्मचारी द्वारा आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया गया है वे एक हफ्ते अंदर बनवा लें।
विघायक रिकेश सेन, देवेन्द्र यादव, महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने सभी नागरिको से अपील की है कि आयुष्मान कार्ड सभी के लिए उपयोगी है। मात्र राशन कार्ड एवं मोबाईल नम्बर लिंक आधार कार्ड लाकर हर नागरिक अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। प्रत्येक वर्ष एपीएल राशन कार्डधारी को 50 हजार रूपये एवं बीपीएल राशन कार्डधारी को 5 लाख तक का ईलाज सभी प्रमुख अस्पतालो में निःशुल्क है। विधायक, महापौर एवं आयुक्त ने भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है। यह सभी परिवारो के सदस्यों के लिए आवश्यक है। कब किस परिस्थिति में जरूरत पड़ जाये कोई नहीं जानता है। जब आवश्यकता पड़ती है तो आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इधर उधर भटकते है। सबसे अच्छा है पहले से बनवा के रखे शासन के सुविधा का लाभ लें।
पूर्व में बने 50 हजार आयुष्मान कार्ड वितरीत किये जा रहे है। जो भी नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवा चुके है। अपने वार्ड पार्षद, निगम के जोन कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है।