कवर्धा कवर्धा। यातायात प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण खलखो की तत्परता से सड़क दुर्घटना में घायल युवकों की जान बचाते हुए गोल्डन आवा...
कवर्धा
कवर्धा। यातायात प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण खलखो की तत्परता से सड़क दुर्घटना में घायल युवकों की जान बचाते हुए गोल्डन आवार में ज़िला अस्पताल में भर्ती करवाया। सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल चालक भानु साहू एवं छोटू साहू को श्री खलखो ने समय पर अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया। समय पर पहुंचने से घायल की जान बच गई और इलाके के सभी लोग कबीरधाम पुलिस की प्रशंसा कर रहे।
यातायात प्रभारी श्री खलखो को सूचना मिली कि बरबसपुर तिराहा में बस और मोटर साइकल सवार युवक की टक्कर होने से बाइक सवार युवक काफ़ी गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। घटना के समय लोगो द्वारा संजीवनी एक्सप्रेस से संपर्क नहीं हो पा रहा था। मगर जैसे ही मामले की जानकारी यातायात प्रभारी श्री खलखो को मिली। वह स्वयं जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तत्कल ज़िला हॉस्पिटल में भर्ती कराया।इस अवसर पर यातायात प्रभारी प्रवीण खलखो एवं उनके हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक 390 दीपक कुंभकार, 411 महेंद्र चंद्रवंशी, 260 कमलेश कछवाहा एवं आरक्षक सतीश मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा