भिलाई नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त के निर्देशानुसार सभी जोन मे विगत माह कुर्की वारंट जारी किये गये थे। जिसकी वसूली सभी जोन मे नियमित रूप...
भिलाई
नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त के निर्देशानुसार सभी जोन मे विगत माह कुर्की वारंट जारी किये गये थे। जिसकी वसूली सभी जोन मे नियमित रूप से की जा रही है। इसी कड़ी मे जोन क्रमांक 3 के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम के साथ मे राजस्व विभाग की टीम द्वारा विगत दिनो नंदिनी रोड पावरहाउस के बकायादारो से 1,25,684/- रुपये की राशि वसूल की गई । सड़क पर अनाधिकृत तरीके से सामान रखने वाले व्यापारियो का सामान जब्त किया गया। साथ में चालानी कार्रवाई भी की गई। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव द्वारा सभी व्यापारियो से अपने आबंटित व अधिकृत स्थान पर ही सामान रखकर व्यवसाय करने का निर्देश व्यापारियों को किया गया है। ताकि सामान जब्ती और जुर्माना संबंधी कार्यवाही से सभी व्यापारी बच सके। व्यापारी वर्ग अपने आदत से मजबूर होने के कारण सामान बाहर निकाल कर सड़क जाम कर देते हैं। इससे आवाज गवन में परेशानी होती है ।उन्होने सभी जोन के सहायक राजस्व अधिकारियो को कड़ाई से लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली एवं अतिक्रमण करके सड़क वालों के व्यापारियों के प्रति कढ़ाई करने का निर्देश भी दिये है।
, भिलाई