Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मोटर सायकल चोरी के आरोपी के विरूद्व कवर्धा पुलिस की कार्यवाही, दो अलग-अलग प्रकरण में तीन सातिर चोर गिरफ्तार, चोरी किये गये दो नग मोटर सायकल बरामद, आरोपियों के विरूद्व पूर्व में भी मामले दर्ज

 कवर्धा -कबीरधाम गिरफ्तार आरोपीगण- (1) राजा सारथी पिता संतोष सारथी उम्र 19 साल साकिन लोहारानाका भाजपा कार्यालय के पीछे कवर्धा (2) संजय धुर्व...

Also Read

 कवर्धा -कबीरधाम



गिरफ्तार आरोपीगण-

(1) राजा सारथी पिता संतोष सारथी उम्र 19 साल साकिन लोहारानाका भाजपा कार्यालय के पीछे कवर्धा

(2) संजय धुर्वे पिता धूरसिंह धुर्वे उम्र 21 साल साकिन जुनवानी थाना कवर्धा 

(3) एक विधि से संघर्षरत बालक   

             

            प्रार्थीगणों ने दिनांक 25.04.2024 एवं दिनांक 13.06.2024 को अपने-अपने मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 09 JG 1842 एवं मोटर सायकल स्पलेन्डर प्रो क्रमांक सीजी 07 AB 0518 को नवीन बाजार कवर्धा में खड़ा किया था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 437/2024 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्रमांक 438/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्व कर अज्ञात चोरो की जांच पतासाजी की जा रही थी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार(भा.पु.से.), अति.पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा आरोपी पतासाजी एवं चोरी की वारदात रोकने हेतु पूर्व में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। निर्देशो का पालन करते हुए थाना एवं सायबर सेल की विशेष टीम गठित किया गया, टीम द्वारा आस-पास पतासाजी किया गया पतासाजी दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पता चला कि आरोपीगण (1) राजा सारथी पिता संतोष सारथी उम्र 19 साल साकिन लोहारानाका भाजपा कार्यालय के पीछे कवर्धा थाना कवर्धा (2) संजय धुर्वे पिता धूरसिंह धुर्वे उम्र 21 साल साकिन जुनवानी थाना कवर्धा एवं अपचारी बालक द्वारा नवीन बाजार कवर्धा से दोनों मोटर सायकल चोरी करना पाया गया,जिन्हे विधिवत पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर चोरी गये मोटर सायकल बरामद किया गया है। 

      प्रकरण में आरोपीगण एवं विधि विरूद्व संघर्षरत बालक के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। भविष्य में पूरे जिले में किसी भी प्रकार की चोरी या अन्य वारदात में शामिल होने पर कवर्धा पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच कर आरोपियों के विरूद्व कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। 


महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी

प्र.आर. - सुनील माहिरे,बालक दास टंडन, चुम्मन साहू

आर.- गज्जू राजपूत,अमित गौतम,शैलेन्द्र निषाद,उमाशंकर साहू,विलकेश कोसरिया,सुनील चंद्रवंशी