कवर्धा कवर्धा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को ...
कवर्धा
कवर्धा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। आज जनदर्शन में ग्राम पंचायत धमकी निवासी दसरू साहू ने अपने जमीन के खसरों का नाप कर नक्शा कटवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने तत्काल दूरभाष के माध्यम से कवर्धा तहसीलदार को जांच कर त्वरित निराकरण और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम हरिनछपरा निवासी सालिकराम ने फसल मुआवजा के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित भोरमदेव शक्कर कारखाना के प्रबंधक को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। ग्राम बैहरसरी के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को जांच कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। सभी आवेदकों ने अपनी समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर श्री महोबे ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्या एवं मांगों से संबंधित आवेदन को गंभीरता से लिया और नियमानुसार निराकरण की बात कहीं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा, श्री आरबी देवांगन उपस्थित थे