Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के कवर्धा में आंबंटित एवं प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज स्थल का अवलोकन किया,मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए तैयार ड्राइंग का अवलोकन किया

कवर्धा कवर्धा, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कबीरधाम जिले के कवर्धा समीप ग्राम घोठ...

Also Read

कवर्धा



कवर्धा, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कबीरधाम जिले के कवर्धा समीप ग्राम घोठिया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल एवं मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए तैयार की गई ड्राइंग-डिजाईनिंग नक्शा का अवलोकन किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ड्राइंग डिजाइनिंग का अवलोकन करते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए राज्य स्तर पर इसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इस माह के अक्टूबर तक निविदा की प्रक्रिया पूरी होनी की संभवना है, इसके बाद मेडिकल कॉलेज के लिए भूमिपूजन किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य के लिए आवश्यक सभी प्राक्रिया करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि ग्राम घोठिया में राज्य शासन द्वारा कबीरधाम के नवीन मेडिकल कॉलेज के लिए लगभग 40 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए आबंटित की गई है। यहां बताया गया कि कबीरधाम में नए चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जाने के लिए राज्य शासन द्वारा लागत राशि 306.23 करोड़ रूपए की मान से चिकित्सा महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की है।

निरीक्षण दौरान राज्य शासन के सीजीएमएससी के एमडी श्रीमती पदमनी भोई साहू ने द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए तैयार की गई कॉलेज, प्रशासनिक भवन, छात्रावास सहित सभी नक्शा का अवलोकन कराया। उपमुख्यमंत्री ने निरीक्षण के बाद प्रशासनिक अफसरों के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और मेडिकल कॉलेज के निर्माण एवं अगले शैक्षणिक सत्र से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के संबंध में बैठक ली। निरीक्षण के दौरान श्री रामप्रसाद बघेल, श्री कैलाश चन्द्रवंशी, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्री मनिराम साहू सहित अन्य जनप्रतिनधि उपस्थि थे।  

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ करने के लिए वर्तमान में जिला चिकित्सालय कबीरधाम में संचालित अस्पताल को अपग्रेड करने की कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। क्योंकि वर्तमान व्यवस्था में महाविद्यालय की न्यूनतम अहर्ताएं पूरी नहीं की जा सकती। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने विगत दिनों स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया था कि जिला चिकित्सालय कबीरधाम में उपलब्ध बिस्तरों के साथ-साथ समीपस्थ आयुष विभाग के भवन जिसे पूर्व में जिला चिकित्सालय द्वारा कोविड केयर सेन्टर के रूप में संचालित किया जा चुका है, को भी अतिरिक्त 100 बेड अस्पताल में अपग्रेड किया जा सकता है, ताकि चिकित्सा महाविद्यालय संचालन में न्यूनतम मानक की प्रतिपूर्ति हो सके।  

उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में चिकित्सा सुविधा को अत्यधिक और आम लोगों की पहुंचे योग्य बनाने के लिए पूरे देश में चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना की शुरुआत की है। 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद 262 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं। 2014 से पहले देश में कुल 380 मेडिकल कॉलेज थे जो बढ़कर 642 हो गए हैं