बिलासपुर। न्यायधानी में गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी अपनी दबंगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. इसी तरह एक आदतन...
बिलासपुर। न्यायधानी में गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी अपनी दबंगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. इसी तरह एक आदतन अपराधी ने कुछ युवकों की पिटाई कर अपनी दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. मारपीट कर रंगदारी करने का वीडियो वायरल होने पर सिविल लाइन पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा मिनीबस्ती निवासी दिलीप बंजारे का रंगदारी का दबदबा दिखाने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. बीते शनिवार को उसने दो युवकों के साथ लोहे की राड से जमकर मारपीट की. उसके बाद खुले बदन हाथ में लोहे की राड रखकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. कुछ देर बाद उसने वीडियो डिलिट भी कर दिया, लेकिन तब तक वीडियो पुलिस तक पहुंच गई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महाराणा प्रताप चौक में दबिश देकर आरोपी दिलीप बंजारे को पकड़ा और तलाशी लेने पर उसके पास से चाकू जब्त किया. मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है. आरोपी दिलीप बंजारे के खिलाफ सिविल लाइन थाने में दर्जनों मामले दर्ज हैं.