सरगुजा. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है. स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी महिला मरीज को ...
सरगुजा. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है. स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी महिला मरीज को डॉक्टर ने कोई बीमारी नहीं हैं बताते हुए वापिस घर भेज दिया. परिजनों के लगातार प्रयासों के बाद भी पीड़ित महिला को अस्पताल से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हुई जिसके चलते महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराते हुए अस्पताल में काफी हंगामा खड़ा किया.
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के दर्रीपारा की निवासी महिला शांति मरावी की तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने इलाज के लिए उसे लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे. गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने मरीज महिला को अस्पताल में भर्ती करने की मांग की, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें कुछ दवाई दी और यह कह कर वापिस भेज दिया कि उसे कोई बीमारी नहीं है, अधिक शराब पीने की वजह से उसके शरीर में ज्यादा गर्मी हो गई है. दी गई दवाई से वह ठीक हो जाएगी. लेकिन दूसरे दिन महिला की हालात और भी खराब हो गई.
दूसरे दिन दोपहर लगभग दो बजे फिर उसे अस्पताल लाया गया तो स्वास्थ्य कर्मियों ने परिजनों से कहा कि अधिक शराब के सेवन करने से महिला की ऐसी हालात हुई है. इसलिए हम ज्यादा इलाज नहीं कर सकते बस एक ड्रिप लगा देंगे. ऐसा कह कर डॉक्टरों ने एक ड्रिप लगाकर मरीज को वापिस भेज दिया. शाम को फिर से महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ी, तो परिजन उसे लेकर फिर से अस्पताल पहुंचे. बेहोशी की हालात में अस्पताल पहुंचने के बाद महिला की मौत हो गई.
वहीं पीड़ित महिला के मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि महिला मरीज को शराब सेवन करने व डॉक्टर की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है. वहींअस्पताल प्रबंधक ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.