कवर्धा कवर्धा, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने भोरमदेव पदयात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा पदयात्रियों के स्...
कवर्धा
कवर्धा, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने भोरमदेव पदयात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा पदयात्रियों के स्वागत और स्वलपाहार, जलपान के लिए लगाएं गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी किया। उन्होंने समनापुर के समीप महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाएं गए स्टॉल का निरीक्षण किया और बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओं अभियान के संदेश को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर भी किया। पदयात्रा के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने पदयात्रा में शामिल जनप्रतिनिधियों, श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया। इसके अलावा कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, वन मंडलाधिकारी श्री शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओं श्री संदीप कुमार अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधयों ने भी हस्तक्षर किया और अभियान की प्रचार प्रसार की सराहना भी की