भिलाई, रिसाली रिसाली महापौर परिषद में शामिल वार्ड 28 की पार्षद डाॅ.सीमा साहू समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास व आजीविका विभाग प्रभारी के रूप...
भिलाई, रिसाली
रिसाली
महापौर परिषद में शामिल वार्ड 28 की पार्षद डाॅ.सीमा साहू समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास व आजीविका विभाग प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण की। वे मंगलवार दोपहर 12 बजे निगम कार्यालय पहुंची। जहां अन्य एमआईसी सद्स्य समेत सभापति केशव बंछोर, महापौर शशि सिन्हा ने स्वागत किया। इसके बाद महापौर ने एमआईसी कक्ष में पदभार ग्रहण कराया। कुर्सी सम्हालने से पहले डाॅ. सीमा ने महापौर, सभापति व अन्य सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि ईश्वरी साहू को हटाए जाने के बाद यह पद खाली था। विभाग को महापौर ने अपने पास रखा था। दो दिन पूर्व ही महापौर ने उन्हें अपने परिषद में शामिल किया। इस अवसर पर परिषद के सदस्य अनूप डे, गोविन्द चतुर्वेदी, सनीर साहू, सोनिया देवांगन, चन्द्रप्रकाश सिंह, परमेश्वर कुमार, पार्षद जमुना ठाकुर, विलास राव बोरकर, रोहित कुमार उपस्थित थे।