दुर्ग . असल बात न्यूज़. बारिश तो इस सीजन में अभी तक अधिक नहीं हुई है लेकिन इतने कम बारिश में भी अवस्थाओं के चलते कई कॉलोनी पानी भर जा...
दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
बारिश तो इस सीजन में अभी तक अधिक नहीं हुई है लेकिन इतने कम बारिश में भी अवस्थाओं के चलते कई कॉलोनी पानी भर जाने की समस्या से जूझ रही हैं. कई जगह सड़कों पर पानी बह रहा है. इससे स्थानीय लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होगा ?इसे समझा जा सकता है.दुर्ग शहर के आई एम ए चौक मोहन नगर के आसपास भी सड़क पर ऐसे ही गंदा पानी बह रहा है. इससे हम लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होगा इसे समझा जा सकता है लेकिन इस समस्या का निराकरण करने वाला कोई नजर नहीं आता.
स्थानीय नागरिकों ने बताया है कि यहां सड़क पर तो पानी बह ही रहा है. पानी बहने के चलते जगह-जगह से सड़क उखड़ गई है और उसने गड्ढाँ का रूप ले लिया है. इन गड्ढाँ में गंदा पानी जमा हो जाता है जिससे मच्छर पैदा हो रहे हैं और वहां से बदबू उठ रही है. यह भी बताया जा रहा है कि इस पूरे क्षेत्र में पानी निकासी की पूरी व्यवस्था जाम हो गई है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से हर साल यहां के लोगों को इस समस्या से जुझना पड़ता है.