असल बात न्यूज शिक्षा विभाग का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न दुर्ग, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत दुर्ग के होटल एवलौ...
असल बात न्यूज
शिक्षा विभाग का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
कार्यशाला में डॉ. खंडेलवाल जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को तंबाकू से होने वाली बीमारी एवं होने वाले नुकसान को बताने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने सभी शिक्षकों से निवेदन किया कि बच्चों को तंबाकू एवं अन्य नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर श्री संदीप ताम्रकार डीपीएम स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग को स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलने वाले समस्त कार्यक्रमों में अपने विद्यार्थियों को लाभान्वित करने हेतु सतत् निगरानी रखने की बात की। साथ ही चिरायु कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त के अंतर्गत साप्ताहिक आयरन गोली खिलाने, बच्चों के आंख की जांच इत्यादि कार्यक्रम सहित 104 स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
उक्त कार्यक्रम में डॉ. शिल्पा जैन राष्ट्रीय मास्टर टेनर के द्वारा तंबाकू से होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई और तंबाकू की लत को कैसे छोड़े, इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही राज्य लीगल सलाहकार ख्याति जैन के द्वारा कोटपा अधिनियम 2003 के सभी प्रमुख धाराओं के बारे में जानकारी दी। इसी तरह डॉ. शैलेंद्र मिश्रा राज्य समन्वयक के द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही श्री विलेश रावत के द्वारा ज़िले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों तंबाकू मुक्त कैसे किया जाए, छात्रों को नशे की आदतों से कैसे बचाये और भारत सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन कैसे किया जाए इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।