तरेगाँव -कबीरधाम (छत्तीसगढ़) कबीरधाम जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार व अतिर...
तरेगाँव -कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
कबीरधाम जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तरेगाँव जंगल निरीक्षक श्री राजेश चण्ड के द्वारा थाना तरेगाँव जंगल में टीम गठित कर थाना तरेगाँव जंगल के अपराध क्रमांक- 10/2024 के अपहृत नाबालिक बालिका का लगातार पता तलाश करने पर सूचना प्राप्त हुआ। कि अपहर्त नाबालिक बालिका को आरोपी बहला फुसलाकर नाबालिक जानते हुए शादी कर ग्राम बन्ती खेड़ा (रविदास मोहल्ला), जिला शामली (उ.प्र.) में रह रहा है। की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम रवाना किया गया। जहां उक्त टीम को सफलता प्राप्त हुई और उक्त टीम द्वारा ग्राम बन्ती खेड़ा (रविदास मोहल्ला), थाना बाबरी, जिला शामली (उ.प्र.) पहुंच कर नाबालिक अपृहता को दस्तयाब किया गया। पीड़िता से पूछताछ करने पर बताई, कि आरोपी द्वारा मुझे नाबालिग जानते हुए शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा ले जाकर लगातार दुष्कर्म करता था। आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी अजय कुमार पिता सतीश कुमार, उम्र 23 वर्ष, ग्राम बन्ती खेड़ा (रविदास मोहल्ला), थाना बाबरी, जिला-शामली (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चण्ड के कुशल नेतृत्व में थाना तरेगाँव जंगल पुलिस टीम से स.उ.नि. बोनीफास मिंज, प्र.आर. 398 बिरेन्द्र बंजारे, आरक्षक 913 रिखीराम मरकाम का सराहनी योगदान रहा