भिलाई. असल बात न्यूज़. भारतीय न्याय संहिता में हुए परिवर्तन के आधार पर तीन नए कानून का निर्माण किया गया है.इस विषय पर इंदिरा गांधी शास...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
भारतीय न्याय संहिता में हुए परिवर्तन के आधार पर तीन नए कानून का निर्माण किया गया है.इस विषय पर इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर में आज व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें व्यवहार न्यायाधीश श्री आशीष डहरिया, सचिव डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस ऑथोरिटी, दुर्ग ने विषय पर ढेर सारी जानकारियां दी.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम ने अपने उद्वोधन में बताया कि भारतीय कानून में संशोधन किया गया है और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी होना अति आवश्यक है इस हेतु एक दिन व्याख्यान का आयोजन प्राचार्य के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आशीष डहरिया जी ने बताया कि कौन-कौन सी धाराओं में परिवर्तन हुआ है और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अनेक प्रश्नों का समाधान किया उनके प्रश्नों का उत्तर दिया यह कार्यक्रम पूरी तरह से प्रश्नोत्तरी वाला रहा जिसमें विद्यार्थियों ने अपने अनेक प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त किया।
महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने मन में उठने वाले अनेक समस्याओं का समाधान प्राप्त किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ डेनियल, प्रो मैरिली रॉय, डॉ किरण रामटेक, प्रो श्रीमती सुशीला शर्मा, डॉ दिनेश कुमार सोनी,डॉ एम एस पटेल, डॉ भूमि राज पटेल, डॉ मीनाक्षी भारद्वाज, श्री सुरेश कुमार ठाकुर, डॉ अजय मनहर, प्रो महेश कुमार अलेंद्र, प्रो अमृतेश शुक्ला, प्रो अत्रिका कोमा उपस्थित रहे, संपूर्ण कार्यक्रम का क्रियान्वयन हिंदी विभाग प्रो श्रीमती कौशल्या शास्त्री के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ चांदनी मरकाम के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के बहुत से छात्र छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपने ज्ञान में वृद्धि की।