रायपुर . असल बात न्यूज़. यह आप कचरे का जो विशाल भंडार देख रहे हैं यह सरोना गांव के सामने खारून नदी के किनारे फैला हुआ है. हमारे पास ज...
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
यह आप कचरे का जो विशाल भंडार देख रहे हैं यह सरोना गांव के सामने खारून नदी के किनारे फैला हुआ है. हमारे पास जो जानकारी है और आसपास के लोगों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इस कचरे को लगभग 5 साल ट्रक तथा अन्य साधनों से लगातार एक साल तक यहां लाकर फैलाया गया है. बहुत सारे लोगों को इस पर भरोसा नहीं होगा, लेकिन यह सच्चाई है.
जब यह टनाटन कचरा यहां भरा जाना शुरू हुआ उसके पहले इस पुरे क्षेत्र में जमीन की अंधाधुंध खुदाई हुई है. यहां से सैकड़ो ट्रक मुरूम मिट्टी निकाल कर बेच दी गई है. और जहां पूरे क्षेत्र में से 10 फीट से अधिक गड्ढा करके पूरे मिट्टी निकाली गई थी और उसे भेज दिया गया था बाद मैं उसी जगह को इस कचरे से भर दिया गया. यहां नदी के किनारे अंधाधुंध खुदाई कर कितने लोग करोड़पति बन गए होंगे लेकिन यह वास्तविकता है कि इसमें एक भी रुपए टैक्स भी शासन को नहीं दिया गया है.