रायपुर । उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज गरियाबंद जिले के प्रवास पर जाएंगे, इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार...
रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज गरियाबंद जिले के प्रवास पर जाएंगे, इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, डिप्टी सीएम अरुण साव दोपहर साढ़े 12 बजे रायपुर के शंकर नगर स्थित नवबोध टॉवर में एचडीएफसी बैंक का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद दोपहर एक बजे गरियाबंद जिले के लिए रवाना होंगे. वे दोपहर ढाई बजे गरियाबंद के कोपरा में ग्राम कोपरा को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद डिप्टी सीएम साव दोपहर साढ़े 3 बजे कोपरा से नवा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. वे शाम पांच बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) पहुंचेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बीजापुर जिले के दौरे पर
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सोमवार को बीजापुर जिले के दौरे पर रहेंगे. स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश के सुदूर और संवेदनशील जिले में पूरा दिन व्यतीत करेंगे,जिसके अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति तथा मौसमी एवं जलजनित बीमारियों से निपटने के लिए व्यापक तैयारियों का जायजा लेंगे. मंत्री जायसवाल इस दौरान जिला अस्पताल का दौरा भी करेंगे और समीपवर्ती पोटा केबिन छात्रावास का भी निरीक्षण करेंगे.
गौरतलब है कि पोटा केबिन में कुछ छात्र मलेरिया से पीड़ित हैं. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जिला पंचायत सभागार बीजापुर में बस्तर संभाग के सभी जिलों के स्वास्थ्य प्रमुखों (सीएमएचओ, सीएस, डीपीएम) की बैठक भी लेंगे. बैठक में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य मनोज पिंगुआ व स्वास्थ्य संचालक ऋतुराज रघुवंशी भी मौजूद रहेंगे.
सांसद बृजमोहन का दौरा कार्यक्रम
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज अभनपुर और आरंग दौरे पर रहेंगे. वे अभनपुर के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित वृक्षारोपण अभियान में शामिल होंगे. इसके बाद अभनपुर में मतदाता आभार समारोह में शिरकत करेंगे. दोपहर 3 बजे आरंग के अरूंधति देवी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे.
रायपुर में आज
कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम
सर्वाइकल कैंसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम, महाराष्ट्र मंडल के संत “ज्ञानेश्वर स्कूल में दोपहर 2 बजे से होगा.
पुरस्कार वितरण
दंतेश्वरी सेवा समिति द्वारा राज्य स्तरीय जसगीत व झांकी प्रतियोगिता में सम्मिलित मंडलों को पुरस्कार वितरण व समापन समारोह, दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण छिर्रापारा भाठागांव में शाम 6 बजे से होगा.
मंगल प्रवेश शोभायात्रा
संतश्री विराग मुनि के चातुर्मासिक मंगल प्रवेश प्रसंग पर शोभायात्रा, सदर जैन मंदिर से दादाबाड़ी एमजी रोड-तक सुबह 7.30 बजे से. साथ ही सुबह 9 बजे से दादाबाड़ी में धर्मसभा होगा.
जिनवाणी प्रवचन
जैनाचार्य हस्तीमल महाराज के शिष्य शीतलराज महाराज का चातुर्मासिक जिनवाणी प्रवचन, पुजारी पार्क मानस भवन में प्रातः 8.45 से 9.45 बजे तक होगा.