Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर मार्ग पर एक-पेड़ मॉं-के-नाम Plant4Mother अभियान के तहत सड़क किनारे किया गया वृक्षारोपण

कवर्धा   प्रतिवर्षानुसार श्रावण माह के प्रथम सोमवार को पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर पदयात्रा किया जाता है। आज दिनांक 22.07....

Also Read

कवर्धा



  प्रतिवर्षानुसार श्रावण माह के प्रथम सोमवार को पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर पदयात्रा किया जाता है। आज दिनांक 22.07.2024 को उक्त मार्ग पर पदयात्रा के दौरान ग्राम रजपुरा के वन कक्ष क्रमांक पी.एफ. 318 में  #एक-पेड़ मॉं-के-नाम#Plant4Mother अभियान के तहत् सड़क किनारे मिश्रित प्रजाति आंवला, जामुन, करंज आदि के 15 पौधा रोपित किये गये। वनमंडल कवर्धा द्वारा पदयात्रा मार्ग पर स्टॉल लगाकर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी थी जहॉं पदयात्रियों को चोट आदि होने पर आवश्यक प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया।  

          इस अवसर पर श्री मनहरण कौशिक अध्यक्ष, नगर पालिका परिसद कवर्धा, श्रीमती आर संगीता, सचिव, आबकारी, आवास एवं पर्यावरण, छ.ग. शासन, कलेक्टर, कबीरधाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम, वनमंडलाधिकारी कवर्धा, पत्रकारगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे