रायपुर ,शनिवार/रायपुर। राजधानी रायपुर की सामाजिक संस्था "विनायकम वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा गुढ़ियारी स्थित Rainbow Public School मे...
रायपुर
,शनिवार/रायपुर। राजधानी रायपुर की सामाजिक संस्था "विनायकम वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा गुढ़ियारी स्थित Rainbow Public School में बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया। प्रदेश में लगातार बारिश होने से वृक्षारोपण करने हेतु मौसम अनुकूल हो गया हैं जिसको ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण किया गया हैं, आने वाले दिनों में विनायकम वेलफेयर सोसायटी के द्वारा लगातार जनहित,समाजहित एवं प्रकृतिहित में कार्य किये जायेंगे,जिस किसी भी व्यक्ति को इस संस्था से जुड़ना चाहते हैं वे 9907708036 में सम्पर्क कर निःशुल्क रूप से संस्था के सदस्य बन सकते हैं।
कामत कुमार साहू
अध्यक्ष - विनायकम वेलफेयर सोसायटी,रायपुर (छ.ग.)
मो.-9907708036