• दुर्ग पुलिस (चौकी स्मृति नगर) द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश 0 शंकराचार्य अस्पताल वाहन स्टैंड से हो रही थी बार-बार वाह...
• दुर्ग पुलिस (चौकी स्मृति नगर) द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश
0 शंकराचार्य अस्पताल वाहन स्टैंड से हो रही थी बार-बार वाहनों की चोरी,गिरोह का सरगना आकाश चौबे शंकराचार्य अस्पताल में ही सिक्युरिटी गार्ड का करता था काम
• सरगना सहित 05 आरोपियों के कब्ज़े से कुल 11 नग दो पहिया वाहन अनुमानित कीमत 10,00,000/- रूपये का किया गया जप्त
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
वाहन स्टैंड से वाहनों की चोरी के मामले में वहां के सिक्योरिटी गार्ड के मुख्य भूमिका होने का मामला प्रकाश में आया है. शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के पार्किंग से वाहनों की लगातार चोरी हो रही थी. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया है. वह सिक्योरिटी गार्ड इन आरोपियों का सरगना बताया जा रहा है. आरोपी लॉक को तोड़कर वाहनों को बाहर निकले थे और सस्ते दामों में परिचितों को बेच देते थे.
चौकी स्मृति नगर अंतर्गत शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के पार्किंग से मोटर सायकल चोरी होने की बार-बार शिकायत प्राप्त हो रही थी.जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिया. मामले में टीम बनाकर जांच से शुरू की गई आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया. मुखबिरों से भी जानकारी एकत्रित कराई गई.
शक की सुई घूमते घूमते प्रकरण के मुख्य आरोपी आकाश चौबे तक पहुंच गई और उसको पकड़ा गया. आरोपी सूरत में गोल-गोल जवाब देता रहा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह शंकराचार्य अ पताल में सिक्युरिटी गार्ड का काम करता है जिसे पार्किंग एरिया के बारे में पूरी जानकारी है. अपने अपने अन्य साथी सतीश सिन्हा (एम्बुलेंस चालक), अजय चौहान मिलकर योजना बनाई कि पार्किंग एरिया में सैकड़ो गाडी खड़ी रहती है. शंकराचार्य अस्पताल के स्टाफ होने के कारण कोई शक नही करेगा.योजनाबध्द तरीके से आकाश चौबे एवं उसके साथी मिलकर पार्किंग में खडी मोटर सायकल का लॉक तोड़कर चोरी कर ले जाते थे एवं अपने जान पहचान वालो को सस्ते दामो में बेच देते थे।
इस प्रकार उक्त आरोपियों द्वारा करीब 08-09 माह में 11 नग मोटर सायकल चोरी की गई. उन लोगों ने 05 गाड़ियों की बिक्री कर दी , 03 गाडी उमेश कुमार साहू ग्राम राहुद जिला बालोद, 02 गाडी सूरज साहू ग्राम देवपुरा गंडई जिला खैरागढ़ के पास बिक्री किया गया था, जिनके कब्जे से बरामद किया गया है। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से चौकी स्मृति नगर के कुल 07. प्रकरणों में 11 नग मोटर सायकल जप्त किया गया है।
प्रकरण में आरोपियों द्वारा गिरोह बनाकर संगठित होकर वाहन चोरी करना पाये जाने से धारा 112 बीएनएस जोड़ा गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
कार्यवाही में चौकी स्मृति नगर के स.उ.नि. उत्तम कुमार साहू, प्र.आर. मोह. अहफाज़ खान, रामकृष्ण सिन्हा, हरीश सिंह, डेरहा राम साहू आर. तुषार, सविन्दर, क मी नारायण, जय नारायण, आत्मानंद, राकेश निर्मलकर, संतोष सोनी, कौशलेन्द्र, सय्यद शाहनवाज़ म.आर. मीरा वर्मा का योगदान रहा है।