भिलाई भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत शासन की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) किफायती आवास का आबंटन ...
भिलाई
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत शासन की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) किफायती आवास का आबंटन किया जाना है। इसके लिए नगर निगम भिलाई के अच्छे लोकेशन पर सर्व सुविधा युक्त फ्लैट बन रहा है। चयनित स्थान जैसे सूर्या विहार के पीछे खम्हरिया भिलाई (3.06 लाख), अविनाश मेट्रोपाॅलिश जुनवानी कोहका (3.06 लाख), कृष्णा इंजी. कालेज के पीछे खम्हरिया (3.20 लाख), एनार स्टेट खम्हरिया (3.29 लाख), ग्रीनवेली खम्हरिया, माइल स्टोन जुनवानी में निर्मित/निर्माणाधीन आवासों में मोर मकान मोर आस घटक अंतर्गत वर्ष 2022-23 में जो आवेदक विधिवत आवेदन प्रस्तुत किये है। उनका पात्र सूची में नाम स्वीकृत किया गया है, जिसे निगम के नोटिस बोर्ड में चस्पा किया गया है।
पात्र हितग्राही जिनको सूचित किया गया वे निगम मुख्य कार्यालय के आवास योजना के काउंटर नं. 16 में उपस्थित होकर 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा अनिवार्य रूप से करें। साथ ही राशि जमा करने पश्चात सूचना पत्र की रसीद भी दी जायेगी। जिसे लेकर लाॅटरी में उपस्थित होकर आवास आबंटन में शामिल होकर अपना मकान प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन से कक्ष क्रमांक 16 मुख्य कार्यालय नगर पालिक निगम भिलाई में आकर संपर्क कर सकते है।