Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, January 8

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

Automatic Slideshow


नई साईकिल पाकर बेटियों के चेहरे पर खुशी ही हमारा संतोष - विधायक गजेंद्र, सरस्वती साईकिल योजना के अंतर्गत विधायक गजेंद्र ने 145 छात्राओं को किया वितरण

दुर्ग दुर्ग। दुर्ग शहर विधानसभा के दो स्कूल में आज 145 छात्राओं को सरकार की ओर से नई साईकिल मिली। वितरण कार्यक्रम में पहुँचे विधायक गजेंद्र ...

Also Read

दुर्ग


दुर्ग। दुर्ग शहर विधानसभा के दो स्कूल में आज 145 छात्राओं को सरकार की ओर से नई साईकिल मिली। वितरण कार्यक्रम में पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव का विद्यार्थियों ने तालियों की गढ़गड़ाहट के साथ स्वागत कर उनके साथ फोटो लिये छात्राओं ने नई साईकिल मिलने पर विधायक एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को थैंक्यू बोले। इसके पश्चात बच्चों के क्लासरूम पहुँचे और पढ़ाई लिखाई की जानकारी लेकर लक्ष्य बनाकर तैयारी करने प्रेरित किये। 

       दुर्ग के दीपकनगर एवं तितुरडीह आत्मानंद स्कूल के 145 छात्राओं को साईकिल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गजेंद्र यादव रहे।उन्होंने कहा की बालिकाओं को स्कूल आने जाने में समस्या न हो इसलिए  शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं की छात्राओं को सरकार की ओर से नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत वितरण किया जा रहा है। छात्राओं के बीच स्कूल पहुँचे विधायक ने साईकिल प्रदान कर रोजाना स्कूल आने और अच्छे से पढ़ाई करने हौसला बढ़ाये। कार्यक्रम में छात्राओं के  पालकगण भी उपस्थित रहे उनसे विधायक श्री यादव ने मिलकर कहा की प्रदेश सरकार शासकीय स्कूलों में संसाधन बढ़ाने और शिक्षा के स्तर को बढ़ाने कार्यरत है, इस दौरान स्कूल के शिक्षकीय स्टॉफ को प्रत्येक विद्यार्थियों को ध्यान में रखने कहा। नई साईकिल पाकर बेटियों के चेहरे पर खुशी ही हमारा संतोष है। 

        इस दौरान आत्मानंद स्कूल दीपक नगर की प्राचार्य शेफाली सोनी, प्रेमलता तिवारी, पार्षद अरुण सिंह, मिना सिंह, कांशीराम कोसरे कोसरे, शाला विकास समिति के अध्यक्ष अनूप गटागट, इंद्रकुमार गंधर्व, विजय जलकारे, पालकगण, शिक्षकगण उपस्थित रहे

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने ली बालोद में व...

श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़ से अधिक की राशि

छत्तीसगढ़ में नागरिकों को सशक्त करने डिजिटल गवर्नेंस मॉडल: मु...

राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित प्रकरणों की वापसी के सम्बंध मे...

जल जीवन मिशन ग्राम भटगांव के लिए एक वरदान

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत की गई जिला पंच...

श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़ से अधिक की राशि

विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए ...

रैली व पोस्टर के माध्यम से एड्स जागरूकता का संदेश: स्वरूपानं...

HMPV को लेकर छत्तीसगढ़ भी सतर्क, सुझाव एवं दिशा निर्देश तैया...