दुर्ग, छत्तीसगढ़ बिना अनुमति प्रदर्शन करने के बाद हुड़दंग करने के मामले में पुलिस चरोदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे समेत 150 से ज्यादा लोग...
दुर्ग, छत्तीसगढ़
बिना अनुमति प्रदर्शन करने के बाद हुड़दंग करने के मामले में पुलिस चरोदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे समेत 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दरअसल मंगलवार दोपहर को कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बदसलूकी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिरसा गेट चौक पर प्रदर्शन किया।
सभा के बाद कांग्रेसी उग्र हो गए और भिलाई-3 थाने का घेराव करने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्ता में तैनात कर्मियों से झूमा-झपटी करने लगे। इस पर भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। उस प्रकरण में बुधवार को थाना भिलाई-3 पुलिस ने चरोदा महापौर निर्मल कोसरे, मनोज डहरिया, सुजीत बघेल समेत 150 लोगों के खिलाफ धारा 189(2), 190, 221, 132, 121, 132, 121, 324(2), 126(3) और लोक संपत्ति का नुकसानी का निवारण अधिनियम 1984 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।