बिलासपुर. असल बात news. छग संस्कृत शिक्षा सेवा संस्थान का 15 दिवसीय आनलाइन संस्कृत महोत्सव शुरू हो गया है.श्रावण शुक्ल प्रतिपदा से पूर्ण...
बिलासपुर.
असल बात news.
छग संस्कृत शिक्षा सेवा संस्थान का 15 दिवसीय आनलाइन संस्कृत महोत्सव शुरू हो गया है.श्रावण शुक्ल प्रतिपदा से पूर्णिमा तक चलने वाले इस संस्कृत महोत्सव का उद्घाटन मुख्यातिथि पुरी पीठाधीश्वर पूज्य शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के कृपा पात्र शिष्य आचार्य श्री झम्मन शास्त्री जी ने किया.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो वंश गोपाल सिंह कुलपति सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय थे. सारस्वत अतिथि प्रो तोयानिधि वैष्णव जी रहें ।सभा की अध्यक्षता आचार्य नवीन शर्मा छग संस्कृत शिक्षा सेवा संस्थान अध्यक्ष द्वारा हुआ ।अतिथियों ने संस्कार और संस्कृति के संस्कृत महोत्सव को उपयोगी सिद्ध किया जो आज के समाज के अति आवश्यक है ।हम सब भारतीय संस्कृति को जानने संरक्षण के लिए संस्कृत महोत्सव मनाना चाहिये ।कार्यक्रम में प्रदेश सभी संस्कृत अनुरागी और शिक्षक बंधु उपस्थित थे ।संस्थान वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य मोहन पाठक जी संगठन मंत्री आचार्य मुकेश चौबे जी,संस्थान के निदेशक सदस्य डॉ रूपेन्द्र तिवारी जी डा. पूर्णिमा केलकर महोदया और यशवन्त उपाध्याय जी भी उपस्थित थे।सभी विद्वानों श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापन डॉ रूपेन्द्र तिवारी जी ने किया। आनलाइन होकर संचालन डॉ मनीष शर्मा (सचिव छग संस्कृत शिक्षा सेवा संस्थान) द्वारा किया गया ।