रायपुर,कसडोल 15 अगस्त को 78 वा स्वतंत्रता दिवस देशभर में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसी कड़ी में कसडोल विधानसभा के विधायक स...
रायपुर,कसडोल
15 अगस्त को 78 वा स्वतंत्रता दिवस देशभर में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसी कड़ी में कसडोल विधानसभा के विधायक संदीप साहू ने कसडोल में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय ,डॉक्टर कन्हैयालाल चौक, हेमाल चौक, इंदिरा देवी गौराहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं ग्राम कोट में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला व प्रगति विद्या मंदिर, एवं ग्राम छरछेद में गायत्री विद्यापीठ उत्तर माध्यमिक विद्यालय में तिरंगा फहराया स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि विधायक संदीप साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा की भारत में स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त को देश भर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है यह प्रत्येक भारतीय को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है इस दिन 200 वर्ष से अधिक समय तक ब्रिटिश अंग्रेजो के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरूआत हुई थी 15 अगस्त 1947 वह भाग्यशाली दिन था जब भारत को ब्रिटिश अंग्रेजो से स्वतंत्र घोषित किया गया और नियंत्रण की बागडोर देश के नेताओं को सौंप दी गई भारत द्वारा आजादी पाना उसका भाग्य था क्योंकि स्वतंत्रता संघर्ष काफी लम्बे समय चला और यह एक थका देने वाला अनुभव था जिसमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन कुर्बान कर दिए वही 15 अगस्त 1947 के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था इस दौरान उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जहां स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं अधिकारी कर्मचारी व मितानिनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल अध्यक्ष दयाराम वर्मा , नगर पंचायत कसडोल के अध्यक्ष श्रीमती नीलू चंदन साहू, जनपद सदस्य योगेश बंजारे, पार्षद खिलावान डहरिया, श्रीमती खिलेश्वरी निरेन्द्र क्षत्रिय, अशोक यादव , मनीष मिश्रा, अर्जुन दास पड़वार, श्रीमती गायत्री कैवेर्त्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण व नगरवासी उपस्थित रहें