भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर पोस्ट...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा की गई थी। यह समानता, गुणवत्ता, सामर्थ्य व जवाबदेही के मार्गदर्शक स्तंभों पर आधारित है। यह छात्रों की भविष्य में विविध राष्ट्रीय व वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. शमा ए. बेग विभागाध्यक्ष सूक्ष्मजीवविज्ञान ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रारूपों के बारे में अवगत कराने की दृष्टि से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे सभी संकायो के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 उच्च गुणवत्ता शिक्षा प्रणाली है जो भारत को समतापूर्ण व जीवंत ज्ञान समाज में बदलने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। सभी विद्यार्थियों को इसकी पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से विद्यार्थियों में कौशल विकास होगा और वह भारत की समृद्ध परंपरा से परिचित होगें।
इस कार्यक्रम की निर्णायक डॉ. रजनी मुदलियार, विभागाध्यक्ष, रसायनशास्त्र तथा श्रीमती रूपाली खर्चे विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर थे।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शुभांजली सोनी रेखा चतुर्वेदी तथा शैरी जामभुल्कर एमएससी तृतीय सेमेस्टर, माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय स्थान फुलप्रीत कौर, बीएससी द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान गितान्शी पाण्डेय बीएससी द्वितीय वर्ष, माइक्रोबायोलॉजी तथा सांत्वना रश्मि बीकॉम, प्रथम वर्ष रहे तथा कोलाज प्रतियोगिता में शुभम ठाकुर, बीए प्रथम वर्ष रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स.प्रा. योगिता लोखंडे तथा समीक्षा मिश्रा, सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।