Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


वर्ष 2024-25 में 31 जुलाई, 2024 तक 2.60 लाख टन प्याज का निर्यात

  केंद्र ने मूल्य स्थिरीकरण बफर के लिए 4.68 लाख टन प्याज प्राप्‍त किया   नई दिल्ली,छत्तीसगढ़.  असल बात न्यूज़. दुनिया में भारत वह  देश है जह...

Also Read

 




केंद्र ने मूल्य स्थिरीकरण बफर के लिए 4.68 लाख टन प्याज प्राप्‍त किया

 नई दिल्ली,छत्तीसगढ़.
 असल बात न्यूज़.

दुनिया में भारत वह  देश है जहां पर प्याज़ का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाता है और यहां से प्याज को दूसरे देशों में भी बड़ी मात्रा में भारी मात्रा में निर्यात किया जाता है.सरकार ने इस साल प्याज के भारी उत्पादन में देखते हुए अभी 4 मई, से प्याज निर्यात प्रतिबंध हटा लिया है और 550 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन के न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) और 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क के साथ निर्यात की अनुमति दी है। इस निर्यात से देश को भारी विदेशी मुद्रा अर्जित हुई है. वही देश में प्याज की कीमतों में कुछ हद तक बढ़ोतरी भी दर्ज की जा रही है.

देश में इस साल प्याज का भारी मात्रा में उत्पादन हुआ है और सबको मालूम है कि सिर्फ 6 -7 महीने पहले देश में लगभग सभी जगह प्याज 10 से 15 रुपए प्रति किलो तक बिक रही थी. शायद भारी उत्पादन को देखते हुए ही देश से प्याज के निर्यात की मांग उठी और इसकी अनुमति दे दी गई.चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 31 जुलाई, 2024 तक कुल 2.60 लाख टन प्याज का निर्यात किया जा चुका है। इसके अलावा, सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण बफर के लिए राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता सहकारी संघ और नैफेड के माध्यम से मुख्यतया महाराष्ट्र से 4.68 लाख टन प्याज प्राप्‍त किया है। पिछले वर्ष (2023) की तुलना में, चालू वर्ष में प्याज उपजाने वाले किसानों द्वारा प्राप्त मूल्य बहुत अधिक रहा है। अप्रैल से जुलाई, 2024 के बीच महाराष्ट्र में प्याज की औसत मासिक मंडी मॉडल कीमतें 1,230 रुपये से 2,578 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहीं, जबकि पिछले वर्ष  (2023) इसी अवधि के लिए यह 693 रुपये से 1,205 रुपये प्रति क्विंटल थी। चालू वर्ष में बफर के लिए प्याज का औसत खरीद मूल्य 2,833 रुपये प्रति क्विंटल था, जो पिछले साल के 1,724 रुपये प्रति क्विंटल के खरीद मूल्य से 64 प्रतिशत अधिक है।
भारत प्याज का शुद्ध निर्यातक है और निर्यात से आय उपार्जन करता है। पिछले तीन वर्षों में भारत द्वारा अर्जित शुद्ध निर्यात मूल्य वर्ष 2021-22 में 3,326.99 करोड़ रुपये, वर्ष 2022-23 में 4,525.91 करोड़ रुपये और वर्ष 2023-24 में 3,513.22 करोड़ रुपये था।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के घरेलू उपभोग सर्वेक्षण, वर्ष 2022-23 की रिपोर्ट से गणना करके पिछले तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष के दौरान प्याज के राज्यवार उत्पादन और प्याज की वार्षिक घरेलू खपत के आंकड़े अनुलग्नक-I में दिए गए हैं।