*जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1,98,150/-रूपये किया गया जप्त* रायपुर. असल बात न्यूज़. अपराध न्यूज. राजधानी रायपुर में पुलिस ने आज होटल बे...
*जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1,98,150/-रूपये किया गया जप्त*
रायपुर.
असल बात न्यूज़.
अपराध न्यूज.
राजधानी रायपुर में पुलिस ने आज होटल बेबीलोन कैपिटल में छापा मारा और यहां जुआ खेलते एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जुआँरियों के पास से एक लाख 98हजार रू से अधिक की नकदी बरामद की गई है. बीमारियों के विरुद्ध तेलीबांधा थाने में जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4,5,36 का अपराध दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार प्रकरण में होटल बेबीलॉन कैपिटल के मालिक के विरुद्ध भी अपराध पंजीकृत किया गया है और विवेचना की जा रही है.में
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इस कड़ी में पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी रोड स्थित होटल बेबीलॉन कैपिटल के एक कमरे में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त होटल के कमरा नंबर 115 में जाकर रेड कार्यवाही कर जुआ खेलते 10 जुआरियों को पकड़ा गया.
आरोपियां के विरूद्ध कार्यवाही कर उनके कब्जे से नगदी रकम 1,98,150/-रू. एवं ताशपत्ती जप्त किए जाने की जानकारी मिली है.