Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


3 करोड़ से अधिक के मादक पदार्थों एवं नशीली दवाइयों को किया गया नष्ट, दुर्ग रेंज के जिला दुर्ग, बालोद ,बेमेतरा के 141 प्रकरणों के 989 किलोग्राम से अधिक का गांजा भिलाई स्टील प्लांट में किया गया भस्मीकरण

दुर्ग  11 लाख से अधिक की नशीली टैबलेट तथा कैप्सूल एवं सिरफ को किया गया नष्ट                  पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ के आदेश पर पुलिस महान...

Also Read

दुर्ग 



11 लाख से अधिक की नशीली टैबलेट तथा कैप्सूल एवं सिरफ को किया गया नष्ट

                 पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ के आदेश पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग के द्वारा रेंज अन्तर्गत जिलों में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु रेंज स्तर पर high level  ड्रग्स डिस्पोजल समिति गठित की गई थी। जिसमें आज दिनांक 20.08.2024 को थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्र के भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-03 के भस्मीकरण उपकरण में जलाकर तथा थाना नेवई, भिलाई, जिला दुर्ग के क्षेत्रांतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र के मड़ौदा डेम के पास स्थान में Tripoliden Syrup, 9440 नग शीशी को बुलडोजर से कुचल कर गड्ढा खोद कर गड्ढा मे दबा (पाट) कर विधिवत नष्टीकरण की कार्यवाही की गई । 


                   कार्रवाई का विवरण निम्नानुसार है। दुर्ग रेंज के 141 प्रकरणों में प्रयुक्त मादक पदार्थों एवं नशीली दवाइयों को नष्ट किया गया है।  जिसमें जिला दुर्ग से 79, बालोद 23 , बेमेतरा 39 प्रकरणों है । जिसमें गांजा-  989.303 किलोग्राम , 09 नग गांजा पौधा, हीरोइन 170.220 ग्राम, ब्राउन शुगर 225.764 ग्राम, टैबलेट 11,91,314 नग,  कैप्सूल 4200 नग, सीरप 9440 शीशी थे।


                 उपरोक्त नस्तीकरण कार्रवाई में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस आर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री सुखनंदन राठौर, डीएसपी श्री पनिकराम कुजूर, डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू, सीएसपी श्री सत्य प्रकाश तिवारी, डीएसपी श्री सतीश ठाकुर, श्री नन्द कुमार पटेल, प्रभारी पर्यावरण संरक्षक मंडल दुर्ग सहित बीएसपी के आलाधिकारी एवं बालोद, बेमेतरा ,दुर्ग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।