Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शेयर ट्रेडिंग में ठगी,आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार,शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम से करोड़ों की ठगी

  *रेंज साइबर थाना, रायपुर की कार्यवाही,  *आरोपी से जप्त बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के कुल 30 से अधिक पुलिस थानों/साइबर सेल में रिपोर्ट ...

Also Read

 


*रेंज साइबर थाना, रायपुर की कार्यवाही, 

*आरोपी से जप्त बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के कुल 30 से अधिक पुलिस थानों/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है

 रायपुर  .

 असल बात न्यूज़ .   

शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव का कारोबार है तो अब वहीं इसमें फायदा दिलाने के नाम पर ठगी की घटना भी हो रही है. राजस्थान के एक आरोपी ने ऐसे ही शेयर बाजार में फायदा दिलाने के नाम पर अलग-अलग राज्यों में 30 से अधिक लोगों से ठगी की है. उसे पर उन राज्यों में संबंधित पक्षों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह ठगी करोड़ों रुपए की है. रायपुर में आरोपी ने  कुछ लोगों को अपना शिकार बनाया तो यहां की पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है. 

 प्राप्त जानकारी अनुसार  प्रार्थी प्रोफ़ेसर डॉ.डी. सुनील एम एस, एम सी एच ऑर्थो (यू के) पिता एम एल देवांगन 48 वर्ष निवासी  अशोका रतन पंडरी रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 2.92 करोड़ रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना पंडरी में दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त अपराध की विवेचना रेंज साइबर थाना, रेंज रायपुर को सौंपी गई थी।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रेंज रायपुर की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया। निर्देसानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई। राजस्थान निवासी आरोपी अवदेश नागर द्वारा पता बदल बदल कर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथी की सहायता से उक्त बैंक खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाए गए थे।

इन बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के 30 से अधिक पुलिस थाना एवं साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज है। आरोपी को दिनांक 12/8/24 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया है।

*गिरफ्तार आरोपी*

*आरोपी अवदेश नागर पिता कंवर लाल नगर 24 वर्ष पता 75 धोबी बस्ती मियादा,तहसील खानपुर झालावाड़ राजस्थान*