Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सरकारी स्कूल की छत गिरने से 5 छात्र घायल, विधायक ने अस्पताल में बच्चों से की मुलाकात

  बालोद. स्कूल जतन योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किये. इसके बाद भी लगातार स्कूलों के छत और दीवार गिरने क...

Also Read

 बालोद. स्कूल जतन योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किये. इसके बाद भी लगातार स्कूलों के छत और दीवार गिरने की खबरें सामने आती है, जिसमें स्कूली विद्यार्थियों को जान का खतरा होता है. आज फिर से एक स्कूल के छत गिरने से मासूम बच्चो के घायल होने की खबर सामने आई है.



बता दें, आज बुधवार को फिर एक बार बलोद के लोहारा विकासखंड के कोरगुड़ा गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल में छत का प्लास्टर गिर गया. इस घटना में 5 स्कूली बच्चे घायल हो गए. चीख पुकार से पूरा स्कूल गूंजने लगा. आनन फानन में निजी वाहन से बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी बच्चे को गंभीर चोंट नहीं आई है. सभी घायल बच्चे कक्षा 5वीं के हैं.

जानकारी के अनुसार कक्षा 5 वीं के 24 बच्चे स्कूल के एक कमरे में पढ़ाई कर रहे थे, तभी अचानक 5 बच्चों पर स्कूल की छत का प्लास्टर गिर गया. इस घटना से स्कूल में अफरा तफरी मच गई. इस घटना के बाद एक बार फिर से स्कूल जतन योजना के तहत किये गए मरम्मत और ठेकेदारों पर गुणवत्ताहीन कार्य कर भ्रष्टाचार करने के सवाल उठ रहे हैं.

घटना की जानकारी मिलने पर डौंडीलोहारा विधायक और पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया जिला अस्पताल पहुंची और घायल बच्चों का हाल चाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को घायल छात्रों के बेहतर इलाज के निर्देश दिये.