Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शिविर में 69 आवेदनों का निराकरण, नाला जाम से कई लोग थे परेशान, शिकायत मिलते ही पहुंचा अमला

भिलाई, रिसाली प्रगति नगर के दर्जन भर से ज्यादा परिवार को राहत मिली। दरअसल लगातार बारिश होने और नाला जाम होने पर पानी भराव हो रहा था। प्रगति ...

Also Read

भिलाई, रिसाली


प्रगति नगर के दर्जन भर से ज्यादा परिवार को राहत मिली। दरअसल लगातार बारिश होने और नाला जाम होने पर पानी भराव हो रहा था। प्रगति नगर में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में शिकायत मिलते ही नाला सफाई का कार्य पूर्ण किया गया। इस आशय की शिकायत सुचेता मैत्रा ने की थी। शिविर में 131 मांग शिकायत में 69 और 15 शिकायतों में 3 का निराकरण किया गया।

निगम आयुक्त मोनिका वर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे शिविर में पहुंचे पीड़ितों से महापौर शशि सिन्हा और सभापति केशव बंछोर ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यो के बारे में चर्चा की। शिविर में 7 लोग ऐसे थे जो आई.डी. के अभाव में टैक्स जमा नहीं कर रहे थे। शिविर में कुल 1 लाख 8 हजार एक सौ अस्सी रूपए राजस्व वसूली की गई। शिविर में एमआईसी सद्स्य डाॅ. सीमा साहू, पार्षद जहीर अब्बास, रमा साहू, मनीष यादव, सारिका साहू, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, विधायक प्रतिनिधि के रूप में शैलेन्द्र शेण्डे, महामंत्री राजू जंघेल, दशरथ साहू आदि उपस्थित थे।


आयुक्त ने कराया अन्नप्राशन

जनसमस्या निवारण शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्टाॅल लगाया था। रेडी टू ईट से बने व्यंजनों का प्रदर्शनी लगाई। निगम आयुक्त ने सिमा यादव का अन्नप्राशन और लक्ष्मीपाल की गोदभराई की। इसके अलावा प्रगतिनगर में स्ट्रीट लाइट की शिकायत का निराकरण करते 110 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य की टीम ने की। सर्वाधिक मरीज ब्लड प्रेशर के थे।


सोमवार को शिविर रिसाली सेक्टर दशहरा मैदान में

सोमवार को जनसमस्या निवारण शिविर वार्ड 7 रिसाली सेक्टर पूर्व, वार्ड 8 रिसाली सेक्टर पश्चिम, वार्ड 09 डी.पी.एस. रिसाली सेक्टर, वार्ड 10 दशहरा मैदान रिसाली सेक्टर, वार्ड 27 मैत्री नगर रिसाली एवं वार्ड 28 शक्ति विहार रिसाली के नागरिक समस्या मूलक आवेदन कर सकते है।